ओडिशा में वाहन चालकों का आंदोलन स्थगित, सरकार ने 3 माह में मांगों को पूरा करने का दिया लिखित आश्वासन

परिवहन मंत्री ने मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने पर सहमति की बात कही, वहीं, ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल जारी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2023 8:27 AM

ओडिशा में आंदोलन कर रहे वाहन चालकों ने तीन महीने के भीतर अपनी 10 सूत्री मांगों को पूरा करने के राज्य सरकार के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी है. ड्राइवरों के आंदोलन को लेकर शुक्रवार को दिन भर अनिश्चितता की स्थिति बनी रही. विधानसभा में परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद ड्राइवरों के हड़ताल वापस लेने पर सहमति बनने की बात कही, जबकि ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष प्रशांत मेंडुली ने कहा कि हड़ताल जारी रहेगा.

इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने ड्राइवरों को हड़ताल वापस लेने के लिए फिर से अपील की. शाम होते-होते ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष प्रशांत मेंडुली का एक वीडियो मैसेज जारी हुआ. इसमें उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अनुरोध पर उन्होंने तीन माह के लिए आंदोलन को टालने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि यदि तीन माह के अंदर उनकी मांगें नहीं पूरी हुई तो जोरदार तरीके से आंदोलन होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने चेतावनी दी कि, नवीन निवास के सामने ड्राइवर आत्मदाह कर लेंगे. वीडियो जारी कर मेंडुली ने कहा कि राज्य के सारे ड्राइवर गत तीन दिनों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.

आंदोलन के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है. वर्तमान में कई पेट्रोल पंपों में पेट्रोल व डीजल नहीं है. लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए में ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपील करता हूं. राज्य सरकार ने मांगों को पूरा करने के लिए तीन माह का समय लिया है. इस बारे में लिखित आश्वासन दिया गया है.

ड्राइवर आंदोलन समाप्त करने को सहमत : मंत्री

ड्राइवरों के आंदोलन को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ड्राइवरों ने आंदोलन को समाप्त करने के लिए सहमति दे दी है. प्रश्नकाल के तुरंत बाद विधानसभा के अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने विभागीय मंत्री टुकुनी साहू को बयान देने के लिए कहा. इस पर श्रीमती साहू ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार गुरुवार को मुख्य सचिव ने ड्राइवर महासंघ के पदाधिकारियों को बुलाकर बातचीत की है. तीन माह के अंदर ड्राइवरों की मांगों को यथोचित पूरा करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद वे आंदोलन को समाप्त करने को सहमत हो गये हैं.

Also Read: ओडिशा में ड्राइवर महासंघ का आंदोलन जारी, नहीं चलीं बसें, टैक्सी और टेंपो, यात्री परेशान

Next Article

Exit mobile version