Loading election data...

पश्चिम बंगाल में सांसद की कार ने मां के साथ बैंक जा रहे बच्चे को मारा धक्का, हुई मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सांसद और तृणमूल कांग्रेस के नेता अबू ताहेर खान के वाहन के धक्के से एक बच्चे की मौत के बाद नवदा थाना अंतर्गत पिपड़ेखाली इलाके में लोगों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 11:35 AM
an image

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सांसद और तृणमूल कांग्रेस के नेता अबू ताहेर खान के वाहन के धक्के से एक बच्चे की मौत के बाद नवदा थाना अंतर्गत पिपड़ेखाली इलाके में लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि बुधवार अपराह्न को सांसद अपनी कार से मुर्शिदाबाद जिले में बहरमपुर से पिपड़ेखाली की ओर जा रहे थे. वाहन उनका चालक चला रहा था. अचानक उनके वाहन की चपेट में आकर एक बच्चा दूर जा छिटका. घटना के तुरंत बाद सांसद ने अपने ही वाहन में बैठाकर बच्चे को ले मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड प हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान हासिम सरकार (6) के तौर पर हुई है. वह नवदा ब्लॉक काही निवासी था. इधर, घटना को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है.

Also Read: आसनसोल जेल में आज ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ, कई अन्य तृणमूल नेताओं को भी किया तलब
काफी तेज गति से वाहन चलाने का आरोप 

प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि सांसद के वाहन की गति काफी तेज थी और बच्चा रास्ता पार कर रहा था, तभी वाहन ने उसे धक्का मार दिया. इधर मृतक के पिता हामिदुल सरकार ने कहा कि उनका बेटा अपनी मां के साथ बैंक जा रहा था. उन्होंने भी आरोप लगाया कि सांसद की गाड़ी काफी तेज गति से आ रही थी. बाद में लोगों को पत्ता चला था कि गाड़ी सांसद की है.

Also Read: नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अपर प्राइमरी उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
घटना को लेकर क्या कहा सांसद ने

मुर्शिदाबादा के सांसद अबू ताहेर का कहना है कि बच्चा अचानक की उनके वाहन के सामने आ गया और ऐसे में वाहन चालक कुछ नहीं कर पाया. उसके हाथ में कुछ नहीं था. सांसद के अनुसार, बच्चे के साथ उसके परिवार का कोई सदस्य भी मौजूद नहीं था. घटना के बाद आसपास के करीब 50 लोग जरूर जुट गये थे. उन्होंने आगे कहा कि घटना के बाद वह बच्चे को लेकर तुरंत मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच पायी. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, बच्चे के सिर पर गंभीर जख्म था और अत्यधिक रक्तस्त्राव होने की वजन च्चे से उसकी हालत काफी नाजुक थी. चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका.

Also Read: 6 महीने में सिर्फ 16 लोगों से हुई पूछताछ, ग्रुप डी की जांच से कोर्ट असंतुष्ट, पुनर्गठित की गई एसआइटी

Exit mobile version