शहीद सोबरन सोरेन शहादत दिवस पर 27 नवंबर को शामिल होंगे गुरुजी व सीएम हेमंत, रामगढ़ प्रशासन ने तैयारी की पूरी
jharkhand news: गुरुजी शिबू सोरेन के पिता व सीएम हेमंत सोरेन के दादा शहीद सोबरन सोरेन की शहादत दिवस शनिवार को है. इसको लेकर तैयारी पूरी हो गयी. रामगढ़ जिला प्रशासन ने कार्यक्रल स्थल का निरीक्षण किया.
Jharkhand news: रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के बरलंगा लुकैयाटांड़ में 27 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादाजी एवं दिशोम गुरु सह सांसद शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएम हेमंत सोरेन, गुरुजी सहित कई मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी शुक्रवार देर शाम तक पूरी कर ली गयी है. डीसी माधवी मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ जावेद हुसैन सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने इसकी सफलता को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश भी दिये.
बताया जाता है कि शहादत दिवस पर कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. साथ ही खेलकूद सहित कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, मो आलम अंसारी, बरतू करमाली, फकरुद्दीन अंसारी, कपील महतो, जीतलाल टुड्डू, वहाजुद्दीन अंसारी, करण नायक सहित कई लोग मौजूद थे.
27 नवबंर, 1957 को सोबरन सोरेन की हुई थी हत्या
जानकारी के अनुसार, सांसद शिबू सोरेन के पिता सोबरन सोरेन की हत्या जमींदारों ने लुकैयाटांड़ के समीप 27 नवंबर, 1957 को कर दिया था. बताया जाता है कि वे हमेशा जमींदारी प्रथा का विरोध करते थे. जिससे क्षुब्ध होकर जमींदारों ने उनकी हत्या कर दी थी. इनकी याद में प्रत्येक वर्ष 27 नवंबर को शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाया जाता है.
बता दें कि इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा आ चुके हैं. इस दौरान उनकी चचेरी बहन की शादी की तैयारी के साथ-साथ दादा सोबरन सोरेन की शहादत दिवस की तैयारी का भी जायजा लिया था. इस दौरान जिले के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये थे.
Posted By: Samir Ranjan.