MP Madrasa Board 2024: मध्य प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षा 2024 उर्दू माध्यम में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 10 जनवरी से 25 मार्च 2024 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एमपी मदरसा कक्षा 10, 12 परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की सुविधा अधिकृत अध्ययन केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई है.
इन केंद्रों के माध्यम से छात्र एमपी मदरसा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10 जनवरी से 25 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि छात्र उक्त अवधि के दौरान एमपी मदरसा कक्षा 10वीं, 12वीं के आवेदन पत्रों में सुधार भी कर सकते हैं.
मूल दस्तावेज 15 अप्रैल 2024 तक भेजा जाना अनिवार्य है. इन परीक्षाओं को केंद्र और राज्य सरकारों से मान्यता और समकक्षता प्राप्त हुई है. इन अधिकृत अध्ययन केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अध्ययन केन्द्रों के नवीनीकरण की कार्यवाही 30 दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर लें, नहीं तो उन्हें परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित किया जा सकता है. सचिव मदरसा बोर्ड ने कहा कि जिन जिलों में मदरसा बोर्ड के अधिकृत अध्ययन केन्द्र नहीं हैं, वहां उक्त जिले के सुव्यवस्थित मदरसे मदरसा बोर्ड की वेबसाइट mpmb.org.in. पर अध्ययन केन्द्रों के पंजीयन के संबंध में दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करें.
Also Read: Sarkari Job: इनकम टैक्स विभाग में 291 पदों पर निकली वैकेंसी, एक लाख से अधिक होगी सैलरी
Also Read: SSC Head Constable का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक