16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी, युवक को गिरफ्तार कर ले गयी एमपी पुलिस

गोपालपुर गांव के एक युवक को फेसबुक दोस्ती महंगी पड़ी. महिला की शिकायत पर एमपी पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गयी है.

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के एक युवक को फेसबुक दोस्ती महंगी पड़ी. महिला की शिकायत पर एमपी पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी मो. गुलाम मुर्तजा का पुत्र वसीम अकरम की फेसबुक पर मध्य प्रदेश के जबलपुर अंतर्गत मदन महल थाना निवासी एक अधेड़ महिला से दोस्ती हुई. इसी क्रम में महिला कुछ दिनों के लिए युवक के घर आकर भी रही थी.

गांव में विवाद के बाद उसे जबलपुर लौटा दिया गया. जबलपुर लौटने पर महिला ने युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया. इसमें बलात्कार का भी आरोप लगाया गया है. कार्रवाई करते हुए मदन महल थाना के दरोगा रजनीश मिश्र ने कल्याणपुर थाने के सहयोग से युवक को गोपालपुर गांव से गिरफ्तार कर वापस चली गई. इधर, पारिवारिक सूत्रों का बताना है कि वसीम अकरम की शादी 6 वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर मुसहरी थाना अंतर्गत एरुत गांव की एक लड़की से हुई है.

जिससे फिलवक्त दो बच्चे भी हैं. बावजूद फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद महिला को उसने जबलपुर से अपने घर गोपालपुर लाया. यहां की परिस्थितियों के बाद उसे जबलपुर लौटने को मजबूर होना पड़ा. लौटने के बाद लड़की ने जबलपुर कोर्ट में वसीम अकरम के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह का बताना है कि मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है. इसलिए कानूनी कार्रवाई भी जबलपुर में ही पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें