सांसद रवि किशन की फिल्म 1922 ‘चौरी चौरा’ आज रिलीज, दिखाई गई 100 साल पहले की सच्ची घटना

Bhojpuri News: अभिनेता से संसद बनें रवि किशन की नई फिल्म आज रिलीज हो गयी. जिसका नाम 1922 प्रतिकार चौरी चौरा है. यह फिल्म 30 जून को देश भर में थिएटरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का केंद्र बिंदु यूपी में गोरखपुर के पास स्थित चौरी चौरा स्टेशन है.

By Radheshyam Kushwaha | June 30, 2023 1:50 PM

लखनऊ. हिंदी, भोजपुरी, साउथ समेत अन्य भारतीय भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता और संसद रवि किशन अब देशभक्ति से सराबोर नई फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम 1922 प्रतिकार चौरी चौरा. यह फिल्म 30 जून को देश भर में थिएटरों में रिलीज हो गई है. रवि किशन गोरखपुर के सांसद हैं और इस फिल्म का केंद्र बिंदु यूपी में गोरखपुर के पास स्थित चौरी चौरा स्टेशन है. फिल्म आजादी की लड़ाई के दौरान घटित सत्य घटना पर आधारित है.

सांसद रवि किशन की फिल्म आज रिलीज

फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या के साथ-साथ उस ऐतिहासिक घटना के मूल स्थान पर भी शूट हुई है, ताकि फिल्म का जीवंत प्रदर्शन हो सके. इस फिल्म में रवि किशन के साथ ममता जेठवानी, अनिल नागरथ, अशोक वोटिया, अनुराधा सिंह की भी अहम भूमिकाएं हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है. हर बार की तरह रवि किशन इस फिल्म में अपनी भूमिकाओं से सबको आकर्षित करते नजर आ रहे हैं. स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों पर फुल फ्लेज रवि किशन की बनी है पहली फिल्म है इस वजह से वे इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हैं और अपने फैंस व देशभक्तों से उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील भी की है.

Also Read: यूपी में अतीक अहमद समेत माफियाओं के सम्राज्य पर बड़ा एक्शन, सरकारी खजाने में जाएगी 500 करोड़ की संपत्ति
दिखाई गई 100 साल पहले की सच्ची घटना

फिल्म को लेकर रवि किशन पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था. क्योंकि 100 साल पहले हुई घटनाओं को पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं है. आपको बता दें कि फिल्म का निर्माण और निर्देशन अभिक भानु ने किया है. वहीं रवि किशन के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि यह फिल्म रवि किशन देशवासियों को समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए बेहद मेहनत की और तब जाकर सच्ची घटना की हकीकत को पर्दे पर उतारने में वह कामयाब रहे हैं. इसलिए इस फिल्म को जरूर देखें. यह देशभक्ति से ओतप्रोत है और आज देशवासियों के समक्ष ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version