MP TET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए ऐसे करें आवेदन
MP TET 2023: एमपी टीईटी 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
MP TET 2023: एमपी टीईटी 2023 (MP TET 2023) आवेदन प्रक्रिया (MP TET 2023application process) 30 जनवरी, 2023 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2023 हैं.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, एमपी एमएसटीईटी 2023 का आयोजन 25 अप्रैल 2023 को करेगा. बता दें कि बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन भी दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो सुबह 11.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.
जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
मध्य प्रदेश के मध्य विद्यालयों में शिक्षकों को अर्हता प्राप्त करने के लिए MSTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 50% की आवश्यकता होती है.
आवेदन के लिए बीएड डिग्री का होना जरूरी
एमपी टीईटी (MP TET) के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ बीएड डिग्री का होना जरूरी है.
MP TET 2023 के लिए आवेदन शुल्क
एमपी टीईटी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
MP MSTET 2023 online: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
2.MSTET आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
3.एमपी व्यापमं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
4.अब अकाउंट में लॉगिन करें.
5.एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
6.आवेदन पत्र भरें.
7.फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
8.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
9.भविष्य में उपयोग के लिए एप्लिकेशन की समीक्षा करें और सहेजें.