Bareilly: सांसद वरुण गांधी का गौतम अदाणी के बहाने केंद्र सरकार पर हमला, बोले- आवारा पशु किसानों…

Bareilly: पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में सियासी हमला बोला. उन्होंने उद्योगपति गौतम अदाणी के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी को भी घेरा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2023 9:12 PM

Bareilly : केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार पर पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में सियासी हमला बोला. उन्होंने उद्योगपति गौतम अदाणी के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी को भी घेरा. वह पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की बिलसंडा विधानसभा के बमरौली, बरखेड़ा के मधवापुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

वरुण गांधी ने कहा कि आवारा पशुओं से किसान बहुत परेशान हैं. आवारा पशु किसान का सिर्फ खेत नहीं खा रहे हैं, बल्कि देश का भविष्य खा रहे हैं. इसके जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. देश का अधिकतर किसान कर्ज में डूबा हुआ है, और ऊपर से यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

देश की चिंता करने वाले लोग परेशान हैं. व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई. आम इंसान का इस देश पर सबसे ज्यादा अधिकार है. क्योंकि, हमारे देश को खिलाने का काम किसान करता है. हमारे देश को बनाने का काम मजदूर करता है. हमारे देश के भविष्य को निर्धारित करने का काम नौजवान करता है. हमारे देश की आर्थिक रीढ़ की हड्डी मध्यवर्गीय आम इंसान हैं. लेकिन अफसोस इन सबका अधिकार सिकुड़ रहा है, जो बहुत चिंता की बात है. इंसान की गिनती उसकी ईमानदारी, काबिलियत और परिश्रम पर होनी चाहिए, अमीरी गरीबी पर नहीं.

आम आदमी के लिए लोन मंहगा

सांसद ने कहा कि इस देश में आम इंसान के लिए लोन इतना मुश्किल बना दिया है. वह बैंक के चक्कर काटता रहता है, जबकि धनाढ्य लोगों की बड़ी- बड़ी कंपनियों को आराम से लोन मिलता है. वर्तमान लोन प्रणाली में देश के चुनिंदा धनाढ्य लोगों की कंपनियां 91 प्रतिशत लोन हासिल कर रही हैं, जबकि देश की बड़ी आबादी मात्र 9 प्रतिशत पर समेट दी जाती है. देश के बड़े-बड़े डिफाल्टर सम्मान से रह रहे हैं, और आम इंसान के लोन अदा करने में जरा भी देरी हो जाती है, तो उसको बेइज्जत किया जाता है, और कुर्की तक कर दी जाती है.

देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि देश में पहली समस्या बेरोजगारी है, लाखों करोड़ों नौजवान मारे-मारे सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं. करीब एक करोड़ पद रिक्त हैं, पर जिम्मेदार चुप हैं. बोले, व्यक्तिगत रूप से किसी की बुराई या आलोचना नहीं कर रहे हैं, लेकिन ऐसी व्यवस्था को लेकर वह बहुत चिंतित हैं. इस देश के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं.

भगवान राम से सीखें

वरुण गांधी ने कहा कि जो लोग धर्म राजनीति की बात करते हैं. उन्हें भगवान श्री राम से सीखना चाहिए, जो सब से प्रेम करते थे, और सबके लिए सुरक्षा कवच बनकर रहे. बोले, हमारी राजनीति राष्ट्र प्रेम और देश सेवा के लिए होनी चाहिए. सांसद ने कहा कि हर गांव में संविदा कर्मचारी चाहें वे आशा बहुएं हो, या आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, शिक्षा मित्र या ग्राम प्रहरी हो. सबकी आर्थिक स्थिति जर्जर है, जो अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, अपने मानदेय और स्थाईकरण को लेकर हमेशा चिंताग्रस्त हैं.

Also Read: बरेली में फिर मिले पशुओं के अवशेष, जांच में जुटी पुलिस, SSP ने एक दिन पहले इंस्पेक्टर को किया था निलंबित
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

सांसद वरुण गांधी ने ग्राम नंदपुरवा तथा मधवापुर में सांसद निधि से निर्मित बारातघर का भी उद्घघाटन किया. इससे पूर्व सुबह बीसलपुर के भंडरिया मोड़ पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, अचल दीक्षित, प्रकाश शर्मा, बंटी गुप्ता, शिवेंद्र शुक्ला, राहुल मिश्रा, दीपक पाण्डेय, सूरज शुक्ला आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version