पाकुड़ : सासंद विजय हांसदा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सभी पदाधिकारी भी रहें मौजूद
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ काफी महत्व रखने वाला पर्व है. इसमें व्रतियों का किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए छठ घाटों को निरीक्षण किया गया. नगर परिषद के पदाधिकारी को सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिया गया.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों से की जा रही है. छठ महापर्व को लेकर खेपी पोखर छठ पूजा समिति एवं सुंदरपुर स्थित छठ पोखर में भव्य सजावट एवं पंडाल की व्यवस्था अंतिम चरण में है. इसको लेकर गुरुवार को राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी और उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई एवं अन्य विधि व्यवस्था को लेकर समिति के अध्यक्ष राजेश हेब्रम से आवश्यक जानकारी ली. इसके अलावा छठ घाट पर लाइट व्यवस्था, महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम व तालाब में बैरिकेडिंग आदि करने का दिशानिर्देश दिया. डीसी ने बीडीओ श्रीमान मरांडी को खेपी पोखर छठ घाट की बेहतर साफ सफाई एवं व्यवस्था को दुरुस्त कराने का निर्देश दिए. इधर, सुंदरपुर स्थित छठ पूजा के आयोजक सहदेव साहा से घाट की सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर जानकारी ली गयी. डीसी ने छठ पूजा समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. व्यवस्था दुरुस्त करें. साथ ही पानी की गहराई पर बांस की बेरिकेडिंग करें.
श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायें छठ पर्व : सांसद विजय हांसदा
सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को शहर के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने शहर के टीन बांग्ला छठ घाट, काली भषाण छठ घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. सांसद विजय हांसदा ने टीनबांग्ला छठ घाट, काली भषाण छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने तालाब में गहरे पानी को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था करने, छठ घाट पहुंचने को लेकर रास्ते में लाइट की व्यवस्था, आतिशबाजी को लेकर विशेष सावधानी बरतने सहित कई अन्य निर्देश दिया. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ काफी महत्व रखने वाला पर्व है. इसमें व्रतियों का किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए छठ घाटों को निरीक्षण किया गया. नगर परिषद के पदाधिकारी को सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिया गया.