मृणाल ठाकुर को आते थे आत्महत्या के ख्याल, लोकल ट्रेन से कूदनेवाली थीं एक्ट्रेस, बताया खुद को कैसे समझाया
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वो शाहिद कपूर के आपोजिट नजर आयेंगी.
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वो शाहिद कपूर के आपोजिट नजर आयेंगी. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई चौंकानेवाले खुलासे किये है. एक साक्षात्कार में, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने पुराने दिनों में उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और कहा कि कॉलेज के दिनों में उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आते थे.
लोकल ट्रेन से कूदने के ख्याल आते थे
मृणाल ठाकुर ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए कहा कि, एक समय ऐसा था जब मुझे लगा था कि मैं किसी चीज के लिए नहीं बनी हूं. कॉलेज के दिनों में सुसाइड के ख्याल आते थे. उन दिनों जब वो लोकल ट्रेन से यात्रा करती थी, तो अक्सर कूदकर जान देने के बारे में सोचती थी. उसने यह भी बताया कि उन्होंने कैसे इन नकारात्मक विचारों से खुद को बाहर निकाला.
पेरेंट्स की थी ये ख्वाहिश
मृणाल ने कहा कि, उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वह एक डेंटिस्ट बनें, लेकिन उन्होंने उन्हें इसके बजाय मास कम्यूनिकेशन में डिग्री हासिल करने के लिए राजी किया. दूसरी ओर, मृणाल बिल्कुल हैरान थी जब पाठ्यक्रम उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस समय मुंबई में अकेले रहना उनकी समस्याओं को और बढ़ा देता था. मृणालअपनी क्षमता पर हमेशा विश्वास रखती थीं.
क्यों आते थे ऐसे विचार
मृणाल ने विस्तार से बताया कि, उन्हें ये आत्मघाती विचार क्यों आए. जर्सी अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने प्रबंधन पाठ्यक्रम बीएमएम चुना और सोचा कि यह उनकी चाय का प्याला है. हालांकि बाद में वह अपनी पसंद से नाखुश थीं. उन्होंने कहा “जब आप कोई कोर्स चुनते हैं, तो यह बाहर से बहुत मजेदार लगता है. मुझे एहसास हुआ कि आप इसके लिए नहीं हो. मेरे साथ यही हो रहा था. मैं एक क्रियेटिव शख्स हूं. मैं स्क्रिप्ट नहीं लिख सकती. साहित्य नामक एक विषय था … मुझे पसंद नहीं है पढ़ना, मैं एक श्रोता हूं, मुझे चीजें देखना पसंद है. मुझे लगता था, ‘मैंने किसके लिए साइन अप किया है?’ मैं अपने परिवार से दूर रह रही थी. 17-18 साल की उम्र में मुंबई जैसे शहर में अकेले रहना आसान नहीं है.”
Also Read: माधुरी दीक्षित बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं बेहद स्टनिंग, फैंस ने कमेंट में लिखा- किसने झूठी अफवाह फैलाई!
ऐसा नहीं चाहती थीं मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने दावा किया कि, वो मानती थी कि अगर उन्होंने अच्छा नहीं किया, तो उनकी किस्मत में विफलता होगी. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने सोचा था कि 23 साल की उम्र में मेरी शादी हो जाएगी और मेरे बच्चे होंगे, लेकिन यही मैं नहीं चाहती थी.” वह कुछ नया करना चाहती थी और इसके लिए उस समय ऑडिशन दिया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उसके जीवन में कई बार ऐसा भी आया जब वह किसी भी चीज़ के लिए अनुपयुक्त महसूस करती थी.