Loading election data...

T20 World Cup 2022: भारत की हार के बाद फैंस को याद आए MS Dhoni, माही को किया मिस

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने धोनी की कप्तानी को याद किया.

By Sanjeet Kumar | November 11, 2022 2:33 PM
an image

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का सपना टूट गया है. टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में मिली इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस को एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की याद आने लगी. बता दें कि भारत ने 2013 में आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था.

धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था आखिरी आईसीसी ट्रॉफी

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उस मैच तो टीम इंडिया ने 130 रनों के लक्ष्य को डिफेंड किया था. इस दौरान धोनी ने कहा था कि ‘ऊपर मत देखो, भगवान तुम्हें बचाने नहीं आएगा. तुम्हें खुद इसके लिए लड़ना पड़ेगा, हम नंबर 1 टीम है और हमें वैसे ही खेलना होगा. अगर उन्हें जीतना है तो उन्हें रन बनाने होंगे और हम उन्हें आसानी से ऐसा नहीं करने देंगे.’ वहीं जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 168 रनों को डिफेंड नहीं कर पाई तो कप्तान ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ दिया. यह बताता है कि महेंद्र सिंह धोनी कितने अलग कप्तान थे.

Also Read: Sania Mirza Divorce: इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की वजह से हुआ सानिया मिर्जा का तलाक! देखें वायरल तस्वीर
धोनी की कप्तानी में भारत ने जीते कई खिताब

धोनी ने अपनी कप्तानी में सबसे पहले भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीताया था. इस खिताब को उठाए हुए 15 साल बीत गए हैं, मगर टीम इंडिया दूसरा खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं रही. वहीं इसके बाद उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप जीता. इस बात को भी 11 साल हो गए हैं, वहीं 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत ने यह टूर्नामेंट भी कभी नहीं जीता है. आईसीसी इवेंट्स के अलावा धोनी की कप्तानी में भारत ने कई एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता, मगर उनके जाने के बाद भारत का दबदबा बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हलका रहा है.

Exit mobile version