11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनती हैं, जो काल्पनिक न होकर सच्ची घटनाओं पर आधारित होती है. इन मूवीज को देखकर लोगों को ज्ञान मिलता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किसी की बायोपिक बनाने के लिए मेकर्स को कितने रुपये देने पड़ते हैं.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 11

बॉलीवुड फिल्मों ने प्रसिद्ध हस्तियों की सच्ची कहानी दिखाने वाली प्रेरणादायक बायोपिक्स से दिल जीता है, हालांकि, इन कहानियां को दिखाना आसान नहीं है, क्योंकि निर्माताओं को व्यक्तियों से अनुमति लेनी पड़ती है और इसके लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती है.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 12

एमएस धोनी – एम.एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni – M.S. Dhoni The Untold Story)

भारतीय क्रिकेटर एम.एस. कथित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है. उनका कैरेक्टर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने बखूबी निभाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी बायोपिक के लिए निर्माताओं से 45 करोड़ रुपये लिए थे.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 13

लक्ष्मी अग्रवाल – छपाक (Laxmi Agarwal – Chhapaak)

लक्ष्मी अग्रवाल एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं, जिन्होंने कथित तौर पर फिल्म छपाक के मोशन पिक्चर राइट्स के लिए 13 लाख रुपये लिए थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार निभाया था. ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 14

पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)

पान सिंह तोमर के भतीजे को कथित तौर पर फिल्म पान सिंह तोमर के लिए रॉयल्टी के रूप में लगभग 15 लाख रुपये मिले थे. फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 15

मिल्खा सिंह- भाग मिल्खा भाग (Milkha Singh – Bhaag Milkha Bhaag)

भाग मिल्खा भाग, मिल्खा सिंह की बायोपिक है, जिन्होंने कथित तौर पर फिल्म के स्वामित्व के लिए 1 रुपये लिया था. फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 16

मैरी कॉम (Mary Kom)

कथित तौर पर मैरी कॉम के लिए मैरी कॉम को 25 लाख रुपये का चेक मिला. प्रियंका चोपड़ा ने मणिपुरी बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम की भूमिका निभाई थी.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 17

संजय दत्त – संजू (Sanjay Dutt – Sanju)

रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाया था. कथित तौर पर संजय दत्त ने बायोपिक के लिए 9-10 करोड़ रुपये और फिल्म के मुनाफे का एक हिस्सा लिया था.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 18

सचिन तेंदुलकर – सचिन – ए बिलियन ड्रीम्स (Sachin Tendulkar – Sachin – A Billion Dreams)

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने निर्माताओं को उनकी बायोपिक के लिए अनुमति देने के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 19

मोहम्मद अज़हरुद्दीन – अज़हर (Mohammad Azharuddin – Azhar)

कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने अपनी बायोपिक के लिए एक पैसा भी नहीं लिया. बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी.

Undefined
Ms dhoni से लेकर सचिन तेंदुलकर-म‍िल्‍खा सिंह तक, इन स्टार्स को बायोप‍िक के ल‍िए मिली तगड़ी रकम 20

महावीर फोगट – दंगल (Mahavir Phogat – Dangal)

आमिर खान की दंगल ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहलवान से गुरु बने महावीर फोगट ने कथित तौर पर लाख रुपये चार्ज किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें