14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL में होगी धौनी की परीक्षा, भारतीय टीम में वापसी के लिए लगाने होंगे ‘हेलीकॉप्टर शॉट’

MS Dhoni in IPL 2020 : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि फैंस उन्हें फिर से भारतीय टीम में खेलीता देख सकें. उनके 'हेलीकॉप्टर शॉट' को देखने के लिए फैंस तरस गये हैं. फैंस को उम्मीद हैं कि धौनी का बल्ला एक बार फिर चमकेगा और उससे 'हेलीकॉप्टर शॉट' निकलेंगे.

MS Dhoni: भारतीय टीम में वापसी के लिये पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह बात बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति में अध्यक्ष समेत दो नये सदस्य आने के बावजूद एम एस धौनी को लेकर रूख में कोई बदलाव नहीं होगा और उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जगह पाने के लिये आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.

सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की रविवार को अहमदाबाद में हुई पहली बैठक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे शृंखला के लिये भारतीय टीम का चयन किया गया. हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन ने टीम में जगह बनायी. पिछले अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने साफ तौर पर कहा था कि धौनी को टीम में जगह बनाने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से धौनी क्रिकेट से दूर है. वह 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के जरिये वापसी करेंगे. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि बैठक में बस मुद्दे पर बात की गयी. अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला में धौनी चयन की दौड़ में नहीं थे तो उन पर कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर ही उनकी वापसी होगी. सिर्फ वही नहीं आईपीएल में खेलने वाले कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों पर यह बात लागू होती है. अच्छा खेलने पर उनके नाम पर भी विचार किया जायेगा. कुछ चौकाने वाले चयन हो सकते हैं. टी20 विश्व कप अक्तूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में खेला जायेगा.

मुख्य को रवि शास्त्री ने भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहने पर धौनी की वापसी के संकेत दिये थे. उनके वारिस माने जा रहे ऋषभ पंत के खराब फार्म के चलते केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा रही है जिससे धौनी की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें