एमएस धौनी ने फिर जीता फैंस का दिल, इकॉनमी क्लास के पैसेंजर से बदली अपनी बिजनेस क्लास की सीट, ये था कारण

Ms dhoni: क्रिकेट की दुनिया में करिश्माई प्रदर्शन से अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी दरियादिली के लिए प्रसिद्ध हैं. एक बार एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिसे जानकर लोग वाह-वाह कर रहे हैं. इस बार उन्होंने दरियादिली दिखाई है विमान में. परेशानी में फंसे एक यात्री की मदद के लिए धौनी ने अपनी बिजनेस क्लास की सीट उसे दे दी और खुद इकॉनामी क्लास की सीट पर बैठ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 1:59 PM
an image

Ms dhoni: क्रिकेट की दुनिया में करिश्माई प्रदर्शन से अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी दरियादिली के लिए प्रसिद्ध हैं. एक बार एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिसे जानकर लोग वाह-वाह कर रहे हैं. इस बार उन्होंने दरियादिली दिखाई है विमान में. परेशानी में फंसे एक यात्री की मदद के लिए धौनी ने अपनी बिजनेस क्लास की सीट उसे दे दी और खुद इकॉनामी क्लास की सीट पर बैठ गए.

जिस यात्री की धौनी ने मदद की वो भी चेन्नई सुपरकिंग्स का ही सदस्य था. दरअसल, धौनी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के साथ शुक्रवार को यूएई रवाना हुए थे. इस दौरान धौनी को टीम मैनेजमेंट ने बिजनेस क्लास का टिकट दिया था. लेकिन यात्रा के दौरान जब धौनी ने देखा कि उनके स्पोर्टिंग स्टाफ का एक सदस्य जिसे इकॉनमी क्लास का टिकट मिला है, वह अपनी सीट पर परेशानी में था तो माही ने उसे सीट बदल लेने के लिए कहा.

धौनी उसके पास पहुंचे और बोले- आपके पैर बहुत लंबे हैं. मेरी सीट (बिजनस क्लास) पर बैठ जाइए, मैं यहां बैठ जाऊंगा. सीएसके के इस सदस्य का नाम जॉर्ज है जिसने ट्वीटर पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के साथियों के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं.

Also Read: IPL: एमएस धौनी कितने साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे? CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान

ट्वीट में लिखा है कि एक इंसान जिसने सब कुछ देखा हो, क्रिकेट में सब कुछ किया हो, वो आपसे कहे कि आपके पैर काफी बड़े हैं, आप मेरी सीट (बिजनेस क्लास) में बैठ जाएं, मैं इकॉनमी में बैठ जाऊंगा. कप्तान मुझे कभी हैरान करने से बाज नहीं आते. इस ट्वीट को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी लाइक किया है.

बता दें कि सीएसके की टीम दुबई पहुंचकर बुर्ज खलीफा के सामने स्थित होटल में ठहरी है. खिलाड़ियों समेत टीम के सभी सदस्य अगले 6 दिन तक कोरेंटिन में रहेंगे. कोविड-19 टेस्ट के नतीजे आने के बाद ही अभ्यास शुरू किया जा सकेगा. गौरतलब है कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला मैच चेन्नई और पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के बीच 19 सितंबर को खेला जाना है.

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version