23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

मुख्य आरोपित विजय यादव के मुर्गी फार्म पर जिन युवकों की पिटायी हुई थी उसमें एक युवक राहुल कुमार सिंह की स्थिति काफी गंभीर है. वहीं बुधवार को सुबह से गांव में राहुल के मौत की अफवाह उड़ती रही जो गलत निकली.

छपरा के मुबारकपुर पंचायत में पिटाई के बाद युवक की मौत के मामले में मुख्य आरोपित मुखिया आरती देवी के पति विजय यादव समेत चार आरोपितों के घर पर कुर्की जब्ती की गयी. मंगलवार की रात ही कुर्की का इश्तेहार चस्पा कर दिया गया था. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि न्यायालय से बुधवार की दोपहर सभी आरोपितों के घर की कुर्की का आदेश मिल गया. जिसके बाद मुखिया के पति विजय यादव के अलावे उसके भाई अजय यादव तथा गांव के ही विक्की यादव व दीपक यादव के घर की कुर्की जब्ती की गयी.

कुर्की के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मंगलवार की देर रात गांव के कई सुनसान इलाकों में भी छापेमारी हुई. वहीं मांझी व एकमा के करीब 24 गांवों में पुलिस ने जाकर आरोपित मुखिया पति से जुड़े लोगों व रिश्तेदारों के यहां भी जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस मांझी, एकमा के बॉर्डर इलाकों में भी गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी की टीम भी गठित की गयी है. जो ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

सुबह से ही पहुंच रहे अधिकारी, चप्पे-चप्पे की हो रही ड्रोन से निगरानी

मुबारकपुर पंचायत के सिधरिया टोला तथा मुबारकपुर गांव में अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है. पंचायत के सात इंट्री गेट को सील कर दिया गया है. हालांकि आवाजाही सामान्य है. लेकिन एक साथ दो से तीन लोग यदि गांवों में आने या बाहर जाने की कोशिश कर रहे है तो, उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. मंगलवार की शाम तथा बुधवार की सुबह भी कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मृतक अमितेश कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां उनके काफिले को गांव के बाहर रोक दिया गया और एक दो प्रतिनिधियों के साथ ही जाने की अनुमति दी गयी. बुधवार की सुबह 8.30 बजे एडीएम डॉ गगन गांव में पहुंच गये और विधि व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं सदर एसडीपीओ के अलावे सोनपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार भी मांझी व एकमा के इलाकों में लगातार निगरानी रखे हुए है.

पुलिस की गिरफ्त में आया उन्माद फैलाने वाले मुख्य अभियुक्त

एसपी ने बताया कि बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने वाले प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त इसुआपुर प्रखंड के टेढ़ा गांव का निवासी चंद्रभान सिंह उर्फ सिंटू बताया गया है. उसके ऊपर युवक की पिटाई के बाद वायरल हुए वीडियो के बाद एक समुदाय को भड़काने का आरोप है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं अब तक एसआइटी की छापेमारी में सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के मामले में 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि हत्या के मामले में पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं जिन नामजद अभियुक्तों में सरेंडर नहीं किया है उनके घर पर कुर्की की तैयारी की जा रही है.

दिनभर घायल राहुल के मौत की उड़ती रही अफवाह

मुख्य आरोपित विजय यादव के मुर्गी फार्म पर जिन युवकों की पिटायी हुई थी उसमें एक युवक राहुल कुमार सिंह की स्थिति काफी गंभीर है. वहीं बुधवार को सुबह से गांव में राहुल के मौत की अफवाह उड़ती रही जो गलत निकली. बुधवार को पूर्व विधायक रंधीर सिंह ने भी पटना में इलाजरत घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना और इलाज के लिए सहायता राशि भी उपलब्ध करायी.

पुलिस की सख्ती के कारण मांझी व एकमा में गतिविधियां कम हो गयी

पुलिस की गश्ती व सुबह से लेकर देर रात तक गांव में बड़े अधिकारियों के आने-जाने से गांव का माहौल पूरी तरह बदल गया है. प्रभावित पंचायत मुबाकरपुर के सिधरिया टोला व मुबारकापुर गांव में तो, लोग नाम मात्र के ही घर से बाहर निकल रहे है. वहीं मांझी व एकमा में 144 लगाये जाने के कारण आम गतिविधियां पूरी तरह ठप है. एकमा व मांझी के शादी समारोहों में भी इसका असर दिख रहा है. हालांकि शादी ब्याह के आयोजन में निषेधाज्ञा लागू नहीं है. उसके बावजूद भी लोग कम संख्या में ही आयोजन में जुट रहे है. मांझी व एकमा के दर्जनों गांव में सामान्य ढंग से ही शादी ब्याह का कार्यक्रम पूरा हो रहा है. वहीं दो समुदायों के वर्चस्व की जंग को लेकर इन समुदाय से जुड़े हुए लोग भी एक दूसरे के गांव में जाने से परहेज कर रहे है. इन गांवों से जुड़े लोग एक दूसरे गांवों में जाकर दूध व अनाज का व्यवसाय करते है. जो घटना के दिन से ही पूरी तरह बंद है.

इंटरनेट के लिए 144 तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

इंटरनेट बंद होने के कारण मांझी व एकमा के सैकड़ों युवा मांझी के दियारा इलाके में फुलवरिया व आस-पास के गांवों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे है जिससे धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है. वहीं बड़ी संख्या में एक ही जगह सैकड़ों युवाओं के इकट्ठा होने से आस-पास के ग्रामीण भी स्वयं को असहज महसूस कर रहे है. चूंकि दियारा इलाके में सीमावर्ती यूपी का नेटवर्क इंटरनेट उपलब्ध करा दे रहा है. इसी चाह में सोशल मीडिया को अपडेट करने के उद्देश्य से युवा पहुंच जा रहे है. बुधवार को जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो, पुलिस ने संबंधित क्षेत्र में पहुंचकर सख्ती दिखाते हुए युवाओं को वहां भगाया और 144 का पालन करने की अपील की.

मुबराकपुर की घटना ने मानवता को किया शर्मशार: पूर्व मंत्री

मुबारकपुर में हुई घटना के बाद लगातार राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. वहीं इस घटना के बाद भाजपा के वरीय नेता तथा पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र सिंह ने कहा कि मैं मुबारकपुर जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाह रहा था. लेकिन पुलिस प्रशासन से उसकी अनुमति नहीं मिल सकी. जिसके बाद पटना जाकर अस्पताल में दोनों घायल युवकों से मिला. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं मृतक के परिवार को 25 लाख का मुआवजा तथा इलाजरत घायल युवकों को 10-10 लाख की सहयोग राशि बिहार सरकार से दिलाने की मांग भी की है. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस की हर संभव मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें