मुहर्रम में हर चौक पर रहेगी पुलिस, झरिया में ड्रोन से होगी निगरानी
मुहर्रम में हर चौक पर पुलिस रहेगी. पुलिस ने पुलिस जन सहयोग समिति व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आम लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया की अफवाह पर न जाएं.
मुहर्रम को लेकर झरिया में पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी है. पुलिस ने पुलिस जन सहयोग समिति व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आम लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया की अफवाह पर न जाएं, कुछ भी हो तो सीधे पुलिस को सूचना दें, ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे. झरिया पुलिस ने जुलूस व अखाड़े की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की है. पुलिस के अनुसार हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. अखाड़ा दलों को भी प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराया है.
इंतजामिया कमेटी ने की है स्वास्थ्य व एंबुलेंस की व्यवस्था
इधर, इंतजामिया कमेटी ने झरिया कतरास मोड़ से लेकर इंदिरा चौक तक जगह-जगह लाइट, पानी, शर्बत व प्राथमिक उपचार के साथ साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की है. कमेटी के मुख्तार खान, मुख्तार रिजवीं, एनामुल हक, शेख सुल्तान, अब्दुल करीम अंसारी, मनौव्वर गद्दी, साकिर खान, तबरेज, सरफराज, इरफान खान चौधरी, बाबू अंसारी, साबिर, सकिल अंसारी के अलावा शांति समिति के भगत सिंह, पार्थो प्रमाणिक, शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र मोदक, परमेश्वर स्वर्णकार आदि सक्रिय हैं.
लगातार प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी
आठवीं की रात नौ बजे ऐना इस्लामपुर से लेकर ऊपर कुल्ही तक अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों ने खेलों का प्रदर्शन किया. उमसें काफी संख्या में युवक शामिल हुए.
बाघमारा में शांति समिति निकालेगी अखाड़ा जुलूस
बाघमारा मुहर्रम का जुलूस शांति समिति के नेतृत्व में निकाला जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को थाना प्रभारी नितिन अश्विनी ने रूट का जायजा लिया. क्षेत्र के तीनों अखाड़ा के इमामबाड़ा व जुलूस के रूट का निर्धारण किया गया. अखाड़ा कमेटी को डीजे नहीं बजाने की सख्त हिदायत दी गयी. मौके पर पुलिस जनसहयोग समिति के विजय शर्मा, राजू शर्मा, बबलू अंसारी, अहमद मियां, मो परवेज आलम, मो अब्बास अंसारी आदि थे.