22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muharram: कानपुर में मोहर्रम को लेकर आज बदला रहेगा यातायात, घर से निकलते समय रखें ध्यान, जानें डायवर्जन

मोहर्रम जुलूस के दौरान डायवर्जन वाले रास्तों का इस्तेमाल करें. अन्यथा आप ट्रैफिक में फंस सकते है. एक बार घर से निकलने से पहले देख लें कि ट्रैफिक डायवर्जन प्लान क्या है.

कानपुर: मोहर्रम के जुलूस के चलते शनिवार को शहर के यातायात में बदलाव रहेगा. यह व्यवस्था शुक्रवार रात से जारी होगी और जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगी. घर से निकलते वक्त एक बार जरूर इस मार्ग परिवर्तन को पढ़ लें. ज्यादा जरूरी न हो तो जुलूस वाले रास्तों की तरफ न जाएं अन्यथा आप ट्रैफिक में फंस सकते है. एक बार घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान.

यह होगा मार्ग परिवर्तन

  • रावतपुर थाना के अन्तर्गत एकता चौराहा से लेकर रामलला होते हुए नीलम मेमोरियल तिराहा तक दो पहिया वाहन को छोड़कर कोई भी वाहन वहां नहीं जा सकेंगे.

  • मसवानपुर चौराहा से कोई भी भारी मध्यम वाहन विजय नगर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन दलहन क्रासिंग से गीता नगर क्रासिंग अथवा जरीब चौकी होते हुये अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

  • डबल पुलिया से कोई भी भारी मध्यम वाहन मसवान चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगे.ऐसे वाहन विजय नगर से फजलगंज जरीब चौकी होते हुये दलहन क्रासिंग से अपने गंतव्य को और जा सकेंगे.

Also Read: Muharram Traffic Diversion: दसवीं मोहर्रम के दिन निकलेंगे 913 जुलूस, जानें किन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे
सेंट्रल जोन में आज रात 10 बजे से 29 जुलाई तक लागू

  • भौती की तरफ आने वाले भारी मध्यम वाहन विजय नगर से फजलगंज की तरफ न जाकर, विजय नगर चौराहे से बायें मुड़कर नमक फैक्ट्री शारदा नगर क्रासिंग से जी०टी० रोड की तरफ जा सकेगा.

  • अफीम कोठी / घण्टाघर / पी रोड से आने वाले मध्यम भारी वाहन फजलगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन जरीब चौकी से आगे रावतपुर क्रासिंग / शारदा नगर क्रासिंग से अपने बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • परेड से लालइमली चौराहे की तरफ जाना चाहते हैं, ऐसे वाहन परेड चौराहे म्योर मील एमजी कालेज होकर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे.

लाल इमली चौराहे तक कैसे जाएं

  • यतीम खाना चौराहे से साइकिल मार्केट होते हुए लाल इमली चौराहा आना चाहते हैं ऐसे वाहन यतीम खाना तिराहा से लालइमली चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सद्भावना चौकी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से आने वाला यातायात जिन्हें लाल इमली चौराहा की तरफ जाना है ऐसे यातायात लाल इमली चौराहा की तरफ नही जा सकेंगे.यातायात सिलवर्टन तिराहा से बायें होते हुये एम०जी० कालेज चौराहा से मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • बंगलिया चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात शनिदेव तिराहा कर्नलगंज से बायें मुड़कर ग्वालटोली चौराहे कि तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे यातायात शनिदेव तिराहा कर्नलगंज चौराहा से दाहिने मुड़कर कायस्थाना तिराहा से अपने बायें होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे.

कंपनी बाग की तरफ से यातायात में यह है बदलाव

  • कम्पनी बाग की तरफ से आने वाला यातायात मेरो घाट तिराहा ग्वालटोली कट बीआईपी रोड तिराहा, टैक्को तिराहा से दाहिने ग्वालटोली चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगे. ऐसे यातायात भैरोघाटा ग्वालटोली. टैपको से ग्रीन पार्क चौराहा से दाहिने मुड़कर एमजी कालेज होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से आने वाला यातायात जिन्हें ग्वालटोली चौराहा की तरफ जाना है ऐसे वाहन सिलवर्टन तिराहे से दायें मुड़कर ग्वालटोली चौराहे कि ओर नहीं जा सकेगे. ऐसे वाहन सिलवर्टन तिराहे सेवायें मुड़कर एमजी कालेज होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • गंगा बैराज पर पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की प्रतिमा सिंह के सामने बेरीकेडिंग लगाकर उन्नाव की तरफ से आने वाला यातायात को बनिया पूर्वा थाना क्षेत्र नवाबगंज होते हुये जाएंगे.

  • कर्बला चौराहे पर चिडियाघर रोड से कर्बला चौराहा की तरफ आने वाला यातायात को मैनावती मार्ग पर जा सकेंगे.

  • खेडिया चौराहा से आने वाला यातायात नबावगंज थाना क्षेत्र की तरफ जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें