BharatGPT: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो अब सिर्फ रिचार्ज प्लान्स या फिर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर ही नहीं रह गयी है. यह कंपनी अब टेक्नोलॉजी से जुड़े कई तरह के क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाने की तैयारी में लग चुकी है. हाल ही में खबर आयी है कि अब कंपनी अपने चैटबॉट को दुनिया के सामने लाने की तैयारी में है. इस बात की जानकारी रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमेन आकाश अंबानी ने दी. कंपनी के एनुअल टेकफेस्ट के दौरान जानकारी देते हुए आकाश अंबानी ने बताया कि, कंपनी IIT बॉम्बे के साथ मिलकर एक AI चैटबॉट पर काम कर रही है जो ChatGPT की तरह की काम करेगी. आगे बताते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि, कंपनी साल 2014 से ही BharatGPT पर काम कर रही है और इसे सभी लैंग्वेज मॉडल्स से इंस्पिरेशन लेकर डेवलप किया जा रहा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आकाश अंबानी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर इसे कबतक लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट के दौरान आकाश अंबानी ने कंपनी के Jio 2.0 अप्रोच को हकीकत बनाने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करने पर भी काफी जोर दिया. आगे बताते हुए आकाश अंबानी ने कंपनी के इस स्टेप को लेने के पीछे का मकसद भी बताया. बताते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद AI के इस्तेमाल को हर फील्ड में करना है ताकि एक नया एकोसिस्टम तैयार किया जा सके.
टीवी के लिए भी तैयार किया जा रहा ऑपरेटिंग सिस्टम
एनुअल टेकफेस्ट इवेंट के दौरान आकाश अंबानी ने बताया कि, BharatGPT के साथ ही कंपनी टीवी के लिए खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम कर रही है. आने वाले समय में कंपनी टेलीकम्युनिकेशन के साथ-साथ इस फील्ड में भी आगे बढ़ना चाहती है. केवल यहीं नहीं कंपनी मीडिया, कॉमर्स, डिवाइस और कम्युनिकेशन के फील्ड में भी अपनी सर्विसेज को और आगे बढ़ाना चाहती है. इस इवेंट के दौरान ही आकाश अंबानी ने देशभर में अपने 5G सर्विसेज के रोलआउट होने की खुशी भी जाहिर की. खुशी जाहिर करते हुए आकाश अंबानी ने बताया कि, कंपनी हर साइज के आर्गेनाईजेशन को 5G नेटवर्क प्रोवाइड करेगी. आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, अगले दशक के लिए भारत एक बड़ा इनोवेशन सेंटर बना रहेगा और इस दशक के अंत तक देश की इकॉनमी 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.
Also Read: Jio News: भारत बन सकता है विश्व का बड़ा इनोवेशन सेंटर, भारत जीपीटी बनाएंगे – जियो और आईआईटी
न्यू ईयर पर जियो ने दिया ग्राहकों को तोहफा
आने वाले नये साल में रखते हुए Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक काफी स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम कंपनी ने Happy New Year Plan रखा है. इस प्लान से अगर आप रिचार्ज कराते हैं तो आपको प्रतिदिन के हिसाब से 8 रुपये और 21 पैसे का खर्च आता है. हैप्पी न्यू ईयर 2024 प्लान से अगर रिचार्ज कराते हैं तो ऐसे में कंपनी आपको 24 दिनों की एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर करती है. इसका मतलब है कि अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इसके साथ आपको 365+24 दिनों की वैलिडिटी मिल जाएगी. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये रखी है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS का फायदा मिल जाता है.