दिवाली से पहले जियो यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया यह गिफ्ट, जान कर ख़ुशी से उछल पड़ेंगे आप

रिलायंस जियो ने इस दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को को कई तरह के एडिशनल बेनिफिट्स भी देखने को मिल जाते हैं. तो चलिए इस प्लान से जुड़ी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | November 9, 2023 4:11 PM

Reliance Jio Rs 866 Plan Benefits: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इन प्लान्स में से ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी प्लान चुन सकते हैं. भले ही कंपनी के पास ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं लेकिन, फिर भी कंपनी हर कुछ समय में अपने ग्राहकों के लिए लिए नए रिचार्ज प्लान्स लेकर आती रहती है. इन प्लान्स की बदौलत ग्राहकों का एक्सपीरियंस काफी हद तक बेहतर हो जाता है. यूजर्स के इसी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अब कंपनी ने एक नये रिचार्ज प्लान को पेश किया है , यह एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है और इस प्लान के साथ ग्राहकों को कई तरह के और भी बेनिफिट्स देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी जियो यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. तो चलिए इस प्लान के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.


स्विगी के साथ पार्टनरशिप

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान के लिए कंपनी ने फूड डिलीवरी पार्टनर Swiggy के साथ पार्टनरशिप भी की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो के इस प्रीपेड प्लान की कीमत कंपनी ने 866 रुपये रखी है. अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इसके साथ आपको अनलिमिटेड डेटा के साथ ही Swiggy One Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिल जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें Jio और Swiggy के बीच ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने किसी प्लान के साथ ग्राहकों को बेनिफिट देने के लिए पार्टनरशिप की है. आपने अक्सर यही देखा होगा कि कोई भी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को रिचार्ज प्लान के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन ही मुहैय्या कराती है लेकिन, इस बार ऐसा पहली बार हुआ है या फिर ऐसा पहली बार देखा गया है. आज तक हमने किसी भी रिचार्ज प्लान के साथ Disney+Hotstar, SonyLIV, Amazon Prime, Netflix और Zee5 जैसे प्लैटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन ही देते हुए देखा है.

Reliance Jio 866 Plan Benefits

अगर आप रिलायंस जियो के इस प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इस प्लान की कीमत कंपनी ने 866 रुपये रखी है और इस प्लान की जो वैलिडिटी है वह भी 84 दिनों की है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा का फायदा मिलता है. अगर इसका टोटल किया जाए तो इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 84 दिनों के लिए 168GB डेटा का फायदा मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसकी स्पीड 4G होगी. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा भी मिल जाती है. इस प्लान से जुड़ी एक मजेदार बात यह भी है कि अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो आप नेटवर्क पर 5G स्पीड का भी फायदा उठा सकेंगे. ऐसा जियो वेलकम 5G ऑफर के तहत किया जा रहा है. अगर आप ऑनलाइन फूड आर्डर करते हैं तो भी यह प्लान आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को Swiggy One Lite का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इस सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी भी तीन महीनों की है.

Swiggy One Lite Subscription Benefits

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर Swiggy One Lite के बेनिफिट्स क्या हैं तो बता दें इसके सब्स्क्रिप्शन के साथ ग्राहकों को 149 रुपये से अधिक वाले 10 फूड आर्डर की फ्री होम डिलीवरी दी जाएगी. केवल यहीं नहीं इस सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहकों को 199 रुपये से ज्यादा के Instamart आर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी भी दी जाएगी. फूड और Instamart आर्डर पर कोई सर्ज फी नहीं ली जाएगी. रेगुलर ऑफर के अलावा 20 हजार से ज्यादा के आर्डर पर 30 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. 60 रुपये से अधिक के आर्डर पर Genie डिलीवरी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version