Loading election data...

Mukesh Ambani को पसंद है इस रेस्तरां का इडली सांभर, मुंबई जाएं तो आप भी करें ट्राई

Mukesh Ambani Favourite Restaurant: मुकेश अंबानी इतने अमीर हैं कि उनके घर एंटीलिया में 600 से ज्यादा नौकर हैं, जो सभी तरह की डिश बना लेते हैं. लेकिन क्या आज जानते हैं कि मुकेश अंबानी को मुंबई में किस रेस्तरां का खाना पसंद है. आइए जानते हैं.

By Shweta Pandey | November 5, 2023 1:31 PM
undefined
Mukesh ambani को पसंद है इस रेस्तरां का इडली सांभर, मुंबई जाएं तो आप भी करें ट्राई 4

Mukesh Ambani Favourite Restaurant: इस बात को तो सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. मुकेश अंबानी इतने अमीर हैं कि उनके घर एंटीलिया में 600 से ज्यादा नौकर हैं, जो सभी तरह की डिश बना लेते हैं.  वैसे तो आमतौर पर उन्हें भेल पुरी, गुजराती दाल, राजमा रोटी, दही बटाटा ही खाना पसंद है. लेकिन क्या आज जानते हैं कि मुकेश अंबानी को मुंबई के किस रेस्तरां का खाना पसंद है. आइए जानते हैं  मुकेश अंबानी का फेवरेट रेस्तरां के बारे में विस्तार से.

Mukesh ambani को पसंद है इस रेस्तरां का इडली सांभर, मुंबई जाएं तो आप भी करें ट्राई 5

मुकेश अंबानी के पसंदीदा रेस्तरां

बात हो रही है मुकेश अंबानी के फेवरेट रेस्तरां के बारे में तो बता दें कि कैफे मैसूर मुंबई के सबसे पुराने रेस्तरां में से एक है. इसकी स्थापना 1930 में चौथी कक्षा की पढ़ाई छोड़ने वाले ए रामा नायक ने की थी. कैफे मैसूर रेस्तरां में आपको शुद्ध शाकाहारी ही भोजन मिलेगा.  यहां का भोजन मुकेश अंबानी खाना पसंद करते हैं. यह रेस्टोरेस्ट अंबानी का फेवरेट है.

Mukesh ambani को पसंद है इस रेस्तरां का इडली सांभर, मुंबई जाएं तो आप भी करें ट्राई 6

मुकेश अंबानी का फेवरेट डिश

मुकेश अंबानी को आज के समय में बच्चा-बच्चा जानते हैं. मुकेश अंबानी को खाने-पीने का भी शौक है. मुकेश अंबानी का फेवरेट डिश इडली सांभर है. वह सिर्फ इडली सांभर के लिए कैफ मैसूर रेस्तरां आते हैं. बताया जाता है कि मुंकेश का यह सबसे पसंदीदा रेस्तरां है, जहां से वो अक्सर इडली सांभर आर्डर करते रहते हैं। दरअसल, कैफे मैसूर के मालिकों ने अखबारों में आने वाली वो खबरे भी लगाई हैं, जिसमें मुकेश अंबानी रेस्तरां में खाते हुए दिखा दिए हैं.

Also Read: India Most Expensive Hotel: रामबाग पैलेस है भारत का सबसे महंगा होटल, मिल चुका है ट्रैवल प्लस लेजर अवॉर्ड
Exit mobile version