13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO ने एक साथ लॉन्च किये कई नये इंटरनेशनल प्लान्स, मिलेंगे जबरदस्त बेनिफिट्स

Reliance Jio ने एक साथ कई रीचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं. जियो के ये रीचार्ज प्लान खास तौर पर विदेश यात्रा करनेवाले यूजर्स के लिए हैं. इन रीचार्ज प्लान्स में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी, डेटा, इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स दिये जा रहे हैं.

Reliance Jio New Recharge Plan 2024 : रिलायंस जियो ने नये इंटरनेशनल अनलिमिटेड रोम‍िंग पैक्‍स पेश किये हैं. कंपनी ने इनकी कीमत 898 रुपये से 3455 रुपये के बीच रखी है. 898 रुपये के प्‍लान पर 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, वहीं 3455 रुपये का प्‍लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

UAE, US और मेक्सिको जैसे देश जानेवाले लोग इन प्‍लान्‍स को चुन सकते हैं. ये प्‍लान भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा देते हैं. इसके साथ ही कंपनी, 2799 रुपये का एक सालाना रोमिंग प्‍लान भी लायी है, जिसमें पर घूमने-फ‍िरने वाली विदेश की कई जगहों पर 100 मिनट की वॉयस कॉल और 2 जीबी डेटा मिलता है.

Also Read: JIO का New Year Gift : हर रोज 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग FREE… एक-दो दिन नहीं, हफ्तों तक

जियो ने नये प्‍लान्‍स की जानकारी देते हुए बताया है कि UAE जानेवाले यूजर्स जियो के 3 नये इंटरनेशनल रोमिंग पैक्‍स का फायदा उठा सकते हैं. ये प्‍लान्‍स 898 रुपये, 1598 रुपये और 2998 रुपये की कीमत वाले हैं. 898 रुपये वाले प्‍लान में 7 दिनों की, 1598 प्‍लान में 14 दिनों की और 2998 प्‍लान में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

2998 रुपये के प्‍लान के साथ भारत में 250 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल की सुविधा के साथ 7GB डेटा भी दिया जा रहा है. वहीं, 898 रुपये वाले प्‍लान में 100 मिनट की वॉयस कॉल और 1598 रुपये वाले प्लान में 150 मिनट की वॉयस कॉल और डेटा की सुविधा भी दी जा रही है, जिसकी लिमिट खत्‍म होने पर स्‍पीड कम हो जाती है.

Also Read: Cheapest Recharge: नंबर चालू रखने के लिए Jio, Airtel, Vi के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान्स कौन हैं? डालें एक नजर

रिलायंस जियो ने इन पैक्स के साथ ही इन-फ्लाइट सर्विस को भी लॉन्च किया है. इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 195 रुपये है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

जियो के इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी प्लान

जियो के 195 रुपये वाले प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट वॉइस कॉलिंग के साथ 100SMS की सुविधा मिलेगी
जियो के 295 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट और 100SMS की सुविधा मिलेगी
जियो के 595 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट वॉइस कॉलिंग के साथ 100SMS की सुविधा मिलेगी
ऊपर बताये गए तीनों प्लान 1 दिन की वैधता के साथ आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें