13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत अंबानी-राधिका की सगाई के बाद Antilia में जश्न, पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे ये स्टार्स, VIDEO

बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अंबानी और राधिका मर्चेंट सगाई पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने चार चांद लगाया. कई वीडियोज सामने आए है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान कपल को बधाई देने उनके घर पहुंचे.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर जश्न का माहौल है. कपल के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 29 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई कर ली. जिसके बाद मुंबई में मुकेश और नीता ने अपने घर एंटीलिया पर अपने बेटे औऱ होने वाली बहू के स्वागत के लिए शानदार पार्टी रखी. इस पार्टी की शान बने बॉलीवुड के कई स्टार्स. शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स ने पार्टी में चार चांद लगाया.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सगाई के बाद मुंबई वापस लौट गए. सगाई के बाद कई सेलेब्स एंटीलिया पहुंचे, जहां उन्होंने कपल को बधाई दी. अनंत और राधिका की सगाई पार्टी में सलमान खान फॉर्मल लुक में नजर आए. वहीं, शाहरुख खान भी इस पार्टी का हिस्सा बने. इसके अलावा इसमें न्यू मॉम आलिया भट्ट अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर के साथ पहुंची. आलिया ने मिंट ग्रीन शरारा पहना हुआ था और एक्टर काले रंग के कुर्ते सेट में डैपर लगे.

रणवीर सिंह का कूल अंदाज

रणवीर सिंह, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी में अकेले पहुंचे, क्योंकि दीपिका पादुकोण काम के सिलसिले में बाहर है. एक्टर ने काले रंग की टर्टल नेक टी-शर्ट और मैचिंग पैरेलल ट्राउज़र पहना था. साथ ही नेकलेस, एक काली टोपी और रंगीन चश्मे से अफने लुक को कंप्लीट किया. वहीं, जान्हवी कपूर साड़ी में काफी खूबसूरत लगी.

मीका सिंह का परफॉर्मेंस

अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी में क्रिकेटर जहीर खान अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ नजर आए. सागरिका ने लॉन्ग खूबसूरत कुर्ते में काफी हसीन लगी. जबकि उनके पति जहीर ब्लू कुर्ते में दिखे. वहीं, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर मीका सिंह किसी गाने पर परफॉर्म करते दिखे. वो अनंत अंबानी के साथ झूमते हुए दिखे.

बता दें कि बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने गुरुवार को से सगाई की. इस जोड़े ने राजस्थान में श्रीनाथजी मंदिर का दौरा किया जहां उनका ‘रोका’ समारोह आयोजित किया गया था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. अनंत और राधिका की शादी कब होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें