सुशांत सिंह राजपूत, जिसने अपनी फिल्म ‘छिरोरे’ के जरिये यह संदेश दिया था कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं,उसी सुशांत ने खुद आत्महत्या कर ली. उनकी आत्महत्या के बाद फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा है कि मुझे इस बात की आशंका थी कि सुशांत के साथ कुछ बुरा हो सकता है. मुकेश भट्ट के साथ सुशांत की मुलाकत सड़क-2 मूवी की कास्टिंग के दौरान हुई थी.
मुकेश भट्ट ने बताया कि जब मैंने सुशांत के बारे में सुना तो मेरी आशंका सच साबित हो गयी. मुकेश भट्ट ने अपनी आशंका के बारे में महेश भट्ट और आलिया भट्ट से भी बात की थी. उन्हें यह प्रतीत हुआ था कि सुशांत सिंह सामान्य नहीं है, वह डिप्रेशन में है और वह उसी तरह रियेक्ट कर रहा था, जैसे कभी परवीन बॉबी किया करती थीं.
आखिर क्या चल रहा था, उनके जीवन में, जिसने उन्हें सुसाइड जैसा कदम उठाने के लिए बाध्य कर दिया? यह तमाम ऐसे सवाल हैं, जो लोगों के मन में हैं और जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है. सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर पर कोई भरोसा ही नहीं कर पा रहा है, आखिर इतना जिंदादिल और मजबूत दिखने वाला इंसान कैसे इस तरह की हरकत कर सकता है, यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है.
हर कोई यही रियेक्शन दे रहा है कि वह ऐसा कैसे कर सकता है. सुशांत सिंह राजपूत का आज अंतिम संस्कार होना है. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें यह बताया गया है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है. अपने परिवार में सुशांत अकेले भाई थे, उनकी चार बहनें हैं, पिता हैं, लेकिन मां का देहांत बहुत पहले हो चुका है.
Posted By : Rajneesh Anand