एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपने तीखे बयानों की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ती है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस अपने भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर काफी ट्रोल हुई थी. इस बयान की वजह से कई जगहों पर उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई थी. अब इसपर महाभारत के ‘भीष्म’ मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुकेश खन्ना ने कंगना रनौत की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर एक लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा हैं. उन्होंने लिखा है, कई लोग बार बार मुझसे कह रहे हैं कि आपने देश के स्वतंत्रता पर किए गए कटाक्ष पर कोई टिप्पणी नहीं दी. क्यों ?? तो मैं बताऊं. दे चुका हूं. पर शायद पढ़ा नहीं गया. तो सोचा पब्लिकली ही कह दूं.
आगे मुकेश खन्ना लिखते हैं, मेरे हिसाब से ये स्टेट्मेंट बचकाना था. हास्यास्पद था. चापलूसी से प्रेरित था. अज्ञानता दर्शाता था या पद्म अवार्ड का साइड इफेक्ट. मैं नहीं जानता. पर सब ये जानते हैं और मानते भी हैं कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को ही आज़ाद हुआ था. इसको अलग जामा पहनाने की कोशिश करना भी किसी के लिए मूर्खता से कम नहीं होगा.
Also Read: कंगना रनौत की फिर बढ़ी मुश्किल, किसानों को खालिस्तानी बताने पर एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज
पर यहा. मैं ये खुलासा भी करना चाहूंगा कि ये कहना या गाना की.. दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.. भी वास्तविकता से उतना ही दूर है जितना ऊपर वाला स्टेट्मेंट. हक़ीक़त ये है कि अंग्रेज़ी हुकूमत के मन में अगर किसी ने भागने का ख़ौफ़ पैदा किया तो वो था देश के असंख्य क्रांतिकारियों का बलिदान, सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिंद फ़ौज का डर और अपने ही सैनिकों की बग़ावत.
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली. एक्ट्रेस के इस बयान का कई नेता से लेकर सेलेब्स ने विरोध किया था.