13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सहनी बोले- अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी, जाति-धर्म में बंटकर स्वार्थी हो गया इंसान

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में लोग अध्यात्म से दूर हो रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग जाति और धर्म के बीच ऐसे जकड़ गए है कि लोग स्वार्थी हो गए है, और जब इंसान स्वार्थी होगा तो पाप भी बढ़ेगा.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभ में जब व्यक्ति जन्म लेता है तो वह इंसान होता है, लेकिन जैसे ही वह जाति, धर्म में बंट जाता है वह स्वार्थी हो जाता है. पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी शुक्रवार को समस्तीपुर के विथान थाना अंतर्गत कौराही स्थित बाबा कमलेश्वर धाम में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने पहुंचे थे.

अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत

मुकेश सहनी ने भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना की और जनमानस की सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि अपने बच्चों को पढ़ाया जाए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे.

लोग अध्यात्म से दूर हो रहे हैं

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में लोग अध्यात्म से दूर हो रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग जाति और धर्म के बीच ऐसे जकड़ गए है कि लोग स्वार्थी हो गए है, और जब इंसान स्वार्थी होगा तो पाप भी बढ़ेगा.

Also Read: पूर्णिया में भाजपा के खिलाफ सियासी लड़ाई का तय होगा रोड मैप, 25 फरवरी को महागठबंधन की महारैली

लोकतंत्र में जनता मालिक

मुकेश सहनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चो को जरूर पढ़ाइए. उन्होंने कहा कि बच्चे अगर पढ़ेंगे तो समाज और राज्य आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे तो अपने अधिकारों को भी आसानी से समझ सकेंगे. लोकतंत्र में जनता मालिक है. उन्होंने लोगों से अच्छे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने का आह्वान किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें