21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सीतामढ़ी में मुखिया के भाई की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक, सड़क किया जाम

बिहार पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित मुखिया व उनके परिजन अपराधियों के निशाने पर हैं. सीतामढ़ी में मुखिया के भाई की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गयी जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

बिहार में हाल में ही पंचायत चुनाव जीतकर नवनिर्वाचित मुखिया और उनके परिजन लगातार अपराधियों के निशाने पर बने हुए हैं. हाल में ही गोपालगंज में मुखिया की हत्या के बाद अब सीतामढ़ी में मुखिया के भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के सामने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

चाकू व रॉड से हत्या

पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में शनिवार को पूर्व के विवाद व चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने आवापुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया जकाउल्लाह उर्फ जैकी के भाई मो नसरूल्लाह को चाकू व रॉड से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

आवापुर चौक पर आगजनी, सड़क जाम

परिजन व ग्रामीण इलाज के लिए जख्मी हालत में उन्हें स्थानीय पीएचसी ले गये.जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मुखिया के भाई की दिनदहाड़े हत्या को लेकर गांव में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों व मुखिया समर्थकों ने पहले थाना के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद आवापुर चौक पर आगजनी कर आवागमन को बाधित किया.

हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन 

आवापुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया मो जकाउल्लाह उर्फ जकी के भाई मो नसरूल्लाह की हत्या के बाद पुपरी में जनाक्रोश भड़क उठा है. खासकर समर्थक व ग्रामीण उक्त हत्या के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्व की रंजिश व राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर तनाव गहरा गया है. इलाके में दहशत का भी माहौल है.

मदरसा में शिक्षक था मृतक

मृतक मदरसा में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. कुछ लोग बता रहे है कि मृतक घर से निकलकर गांव की तरफ जा रहा था. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह मदरसा से बच्चों को पढ़ाकर घर लौट रहा था. जहां हमलावरों ने घेर लिया तथा हमला कर दिया.

गुस्साए लोगों ने पुलिस को घेरा

हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर भी उतरा. मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी समेत चार थाने की पुलिस व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया. वरीय अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों का गुस्सा शांत किया. वहीं आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

हत्या की धमकी पहले भी मिली

बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की घोषणा तथा मृतक के भाई व मुखिया मो जकाउल्लाह के उम्मीदवारी के बाद से ही दोनों गुट में विरोध शुरू हो गया था. इसको लेकर मारपीट भी हुई थी. जिसमें दोनों गुट के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मृतक के परिजन का आरोप है कि पहले से मुखिया व भाई को हत्या की धमकी मिल रही थी. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे हमलावरों का मनोबल बढ़ा हुआ था.

पुरानी रंजिश में हत्या

शव के पास परिजन का रो-रोकर बुरा हाल दिखा. तनाव को लेकर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां कैंप कर रही है. सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया है कि पुरानी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस विवाद से जुड़े बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या से जुड़े लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel