Bihar News: नामांकन के पहले मुखिया प्रत्याशी का मछली-भात आयोजन, पुलिस ने मारा छापा और जब्त कर ली सामग्री
बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. वहीं नालंदा में एक मुखिया उम्मीदवार ने नामांकन के पहले मछली भात के भोज का आयोजन किया था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो छापेमारी की गई और सारे सामान जब्त कर लिये गये.
बिहार पंचायत चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. परिणाम भी सामने आ चुके हैं वहीं बांकी के नौ चरणों के लिए प्रत्याशी जोर लगाए हुए हैं. इस बीच नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मुखिया उम्मीदवार ने नामांकन के पहले बड़े स्तर पर मछली-चावल के भोज का आयोजन कराया. जब पुलिस को किसी ने यह शिकायत की तो वहां छापेमारी की गई और सारी सामग्री को जब्त कर लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नालंदा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. मुखिया पद के एक उम्मीदवार ने वोटरों को लुभाने के लिए मछली-भात की शानदार पार्टी का आयोजन किया. नामांकन के पहले वोटरों व समर्थकों के लिए मछल भात का भोजन तैयार किया गया. मामला बिहारशरीफ प्रखंड के सकरौल पंचायत के एक प्रत्याशी से जुड़ा बताया जा रहा है. वहीं इस आयोजन के बारे में किसी ने प्रशासन को शिकायत कर दी. जिसके बाद सारी तैयारी पर पानी फिर गया.
प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली कि नियमों के खिलाफ जाकर वोटरों को लुभाने इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं तो पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. एक मैरिज हॉल में ये आयोजन चलने की बात कही जा रही है.
पुलिस के दबिश डालते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. प्रशासन ने देखा कि बड़ पैमाने पर सैंकड़ो लोगों के लिए मछली-चावल का आयोजन किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सारी सामग्री को जब्त कर लिया और लोगों को वहां से बाहर भेजा. वहीं आरोपित प्रत्याशी को भी पुलिस अपने साथ ले गई.
Posted By: Thakur Shaktilochan