झारखंड: करम परब पर मायके गयीं मुखिया हेमा देवी की करंट लगने से मौत, मोबाइल पर बात करने के दौरान हुआ हादसा
हेमा व शिवप्रसाद की शादी पिछले साल ही फरवरी में हुई थी. शादी के बाद हेमा ने पंचायत चुनाव लड़ते हुए 1105 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. व्यवहार कुशल, उच्च शिक्षा प्राप्त व विकास कार्यों के प्रति समर्पित रहने वाली हेमा ने काफी कम समय में एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी विशेष पहचान बना ली थी.
भुरकुंडा (रामगढ़), आलोक/इस्लाम: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड की लबगा पंचायत की मुखिया हेमा देवी (25 वर्ष) की मौत मंगलवार की रात करंट लगने से हो गयी. करंट लगने की घटना चरही के बेहरा पैंतालीस कांटा स्थित उनके मायके में हुई. बताया जा रहा है कि हेमा करमा पूजा के लिए रविवार को पति पूर्व मुखिया शिवप्रसाद मुंडा के साथ मायके गयी थीं. पत्नी को मायके पहुंचाकर शिवप्रसाद वापस अपने गांव लबगा के आरासाह लौट आए थे. मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हेमा अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थीं. हेमा ने बात करने के क्रम में ही कमरे में रखे टेबल फैन को ऑन करने के लिए सॉकेट में पंखे का तार डाला. तार में प्लग नहीं लगा हुआ था. इसके कारण हेमा करंट की चपेट में आ गयी. घटना के बाद परिजनों ने हेमा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हेमा को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाते ही शिवप्रसाद चरही रवाना हो गए. रात्रि को ही हेमा का शव लेकर लबगा लौटे. शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया. मुखाग्नि पति शिवप्रसाद मुंडा ने दी. घटना के बाद आरासाह स्थित घर के बाहर ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी थी. इस हादसे से पंचायत समेत पूरे पतरातू प्रखंड में शोक की लहर है. हेमा की मौत पर सांसद जयंत सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हेमा एक जुझारू मुखिया थीं. काफी कम समय में उन्होंने गांव व पंचायत का विकास करते हुए एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी एक अलग छवि बनायी थी. इस दु:ख की बेला में मैं शोक संतप्त परिवार के साथ हूं.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
हेमा व शिवप्रसाद की शादी पिछले साल ही फरवरी में हुई थी. शादी के बाद हेमा ने पंचायत चुनाव लड़ते हुए 1105 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. व्यवहार कुशल, उच्च शिक्षा प्राप्त व विकास कार्यों के प्रति समर्पित रहने वाली हेमा ने काफी कम समय में एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी विशेष पहचान बना ली थी. इससे पूर्व हेमा के पति शिवप्रसाद भी पंचायत के मुखिया थे.
मुखिया हेमा की मौत से गमगीन हुआ पतरातू प्रखंड
पतरातू प्रखंड की लबगा पंचायत की मुखिया हेमा देवी की करंट से मौत के बाद पूरे पतरातू प्रखंड में शोक है. लोगों को जैसे-जैसे घटना की सूचना मिली, लोग आरासाह स्थित उनके घर के बाहर जुटने लगे. महिला, पुरुष, बच्चे सभी मौजूद थे. सभी गमजदा थे. बुधवार की दोपहर गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार आरासाह स्थित श्मशान घाट पर किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ जुटी. हेमा की मौत पर सांसद जयंत सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हेमा एक जुझारू मुखिया थीं. काफी कम समय में उन्होंने गांव व पंचायत का विकास करते हुए एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी एक अलग छवि बनायी थी. इस दुख की बेला में मैं शोक संतप्त परिवार के साथ हूं.
विधायक अंबा प्रसाद ने जताया शोक
विधायक अंबा प्रसाद ने आरासाह पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हेमा प्रभावशाली व्यक्तित्व की मुखिया थीं. आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने भी आरासाह पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हेमा ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में लोगों के हृदय में जगह बनायी थी. किसी भी समस्या के प्रति मुखर रखना उनका स्वभाव था. अपने पंचायत के विकास के लिए उन्होंने हरसंभव कोशिश शुरू की थी.
इन्होंने निधन पर जताया शोक
हेमा के निधन पर प्रखंड प्रमुख कौशल्या देवी, उप प्रमुख बबीता पांडेय, जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ शिवशंकर पांडेय, पंचायत सेवक नरेश कुमार, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक, भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमेल उरांव, झामुमो नेता योगेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, प्रकाश उरांव, जेपी सिंह, धनंजय यादव, भवानी गोप, अब्दुल कयुम अंसारी, विजय साहू, लालू महतो, नंदलाल महतो, अरुण कुमार, आदित्य नारायण प्रसाद, प्रदीप महतो, अर्चना देवी, दर्शन गंझू, मनोज राम, धर्मेंद्र सिंह, मनोज महतो, राजू प्रसाद, नंदकिशोर, लालू महतो, सुरेश महतो, डब्लू पांडेय, राजेश साव, फलेंद्र सिंह, लवकुमार महतो, बापी मुखर्जी, भवानी गोप, सीताराम मुंडा, रोशन नायक, योगेंद्र सिंह खरवार, योगेंद्र यादव, संजय उरांव, संदीप उरांव, दिलीप दांगी, भुन्नू सिंह, रोहित मुंडा, सवींद्र, सुनील मुंडा, नंदकिशोर मुंडा, संजय उरांव, भूषण उरांव आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
सक्रिय जनप्रतिनिधि थीं हेमा
भारतीय जनतंत्र मोर्चा की नेता निशि पांडेय ने आरासाह पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कही. उन्होंने कहा कि हेमा की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हेमा एक जनप्रतिनिधि के रूप में बेहद सक्रिय रहती थीं. उनके नहीं रहने से पंचायत की जनता ने एक अच्छा जनप्रतिनिधि खो दिया है.
मुखिया संघ ने जताया शोक
पतरातू प्रखंड मुखिया संघ ने भी हेमा की मौत पर शोक व्यक्त किया है. संघ के अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि हेमा एक जुझारू मुखिया थीं. अपने पंचायत की समस्याओं को किसी भी मंच पर रखने में जरा भी नहीं झिझकती थीं. काफी कम समय में ही उन्होंने पूरे प्रखंड में हम जनप्रतिनिधियों के बीच अपनी विशेष पहचान बना ली थी. उनके निधन पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंसस विजय मुंडा, सावित्री देवी, उपेंद्र शर्मा, ब्यास पांडेय, अजय पासवान, कमला देवी, तिलेश्वर साव, सत्यवंती देवी, चंद्रावती ठाकुर, गुलाब देवी, फूलमनी देवी, किशोर महतो, नूतन सिंह, विकास पांडेय, राहुल रंजन, गिरजेश कुमार, आशा देवी, रीता कुमारी, जगदीश साव, दीपक भुइयां, कुमकुम देवी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.