Bihar News: मुखिया चुनाव जीत के जश्न में बच्चों से भी करायी ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल, FIR के आदेश
बिहार पंचायत चुनाव 2021 में जीत हासिल होने के बाद नालंदा में मुखिया समर्थकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके जश्न मनाया. वीडियो और तसवीरें वायरल होने के बाद एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
बिहार पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आने पर जीत की जश्न में मुखिया जी के समर्थक नालंदा में इस कदर मस्त हुए कि कानून को भी ताख पर रख दिया. सोशल मीडिया पर एक तसवीर और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हाल में जीते एक मुखिया के कुछ समर्थक जीत की खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं.
नालंदा के मानपुर थाना के पलटपुरा की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें कुछ लड़के हथियार लहराते हुए और फायरिंग करते दिख रहे हैं. फायरिंग करने वालों में कई नाबालिग भी शामिल हैं. पंचायत चुनाव में जीत के बाद खुशी में यह फायरिंग की गई है, ऐसी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले पलटपुरा के मुखिया सिम्बुल आफरीन के समर्थक हैं.
बताया गया कि जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहने के बाद भी जुलूस निकाला गया. वहीं फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के भी होश उड़ गये. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला के एसपी ने निर्देश दिया है कि मामले की जांच करके केस दर्ज किया जाए और आरोपितों पर कार्रवाई की जाए. बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है. 11 चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का छह चरण अभी तक संपन्न हुआ है. सातवें चरण का मतदान सोमवार को होना है.
Published By: Thakur Shaktilochan