वाराणसीः बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन के खिलाफ गुरुवार रात वाराणसी में बड़ी कार्रवाई हुई. डाफी स्थित उसकी दो मंजिला मकान को गाजीपुर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है. कुर्क किए गए मकान की कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
दरअसल हिस्ट्रीशीटर अंगद राय गाजीपुर जिले के शेरपुर खुर्द गांव का रहने वाला है. अंगद के खिलाफ भांवरकोल थाने में साल 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. गैंगस्टर एक्ट के तहत डाफी स्थित अंगद राय का दो मंजिला मकान कुर्क किया गया है. मकान कुर्क करने की कार्रवाई के संबंध में मुनादी करा कर स्थानीय लोगों को भी जानकारी दी गई है. हिस्ट्रीशीटर अंगद राय पर उत्तर प्रदेश और बिहार में 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अगर आप अंगद राय के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें अंगद राय माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर है. इस समय अंगद राय शराब तस्करी के मामले में बिहार की भभुआ जेल में बंद है.
Also Read: लखनऊ में मुख्तार अंसारी की पत्नी को वक्फ की जमीन बेचने के आरोप में इंस्पेक्टर सस्पेंड
आपको बता दें हाल ही में मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के लगभग 16 वर्ष पुराने मामले में दोषी करार देते हुए दस साल की सजा सुनाई गई. इसके साथ ही पांच लाख का जुर्माना लगाया गया. मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है. गाजीपुर में वर्ष 2005 में मुहम्मदाबाद थाना के बसनिया चट्टी में भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या की गई थी. इस मामले में अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी पर 2007 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.