मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना : 21 करोड़ से सरायकेला खरसावां की 8 सड़कें होंगी चकाचक, सफर करना होगा आसान

21 करोड़ रुपये से सरायकेला में 8 सड़कें बनेंगी. जानकारी के अनुसार इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य एक से डेढ़ वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. आठ ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण से बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 4:34 PM
an image

Mukhyamantri Gram Sadak Yojana: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिले की 8 प्रमुख सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. इन आठ सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर करीब 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ग्रामीण कार्य विभाग ने इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मंजूरी देते हुए निविदा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य एक से डेढ़ वर्ष के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा. आठ ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण से बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण

5.54 कोरड़ रुपये की लागत से खरसावां के भाटी मोड़ से बंदिराम होते हुए चिलकु तक की 8.445 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण, 1.47 कोरड़ रुपये की लागत से सरायकेला प्रखंड के तबलापुर से नुआगांव पंचायत भवन तक की 1.35 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य, 3.68 कोरड़ रुपये की लागत से चंदनपुर पीडब्लूडी पथ से काठघोड़ा तक की 3.8 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य, 3.29 करोड़ की लागत से सियालजोड़ा काशीदी मोड़ से बुढ़ीबासा तक की 5.41 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण, 1.97 करोड़ की लागत से सरायकेला के पांपडा मेन रोड से बलदबांध होते हुए हाथी मारा पुलिया तक 4.7 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, 1.89 करोड़ की लागत से नीमडीह प्रखंड के गौरडीह से बंगाल बोर्डर (भालुबासा) तक 2.47 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य, 1.77 करोड़ की लागत से आदित्यपुर के तिरला-रांगाटांड़ से उज्जवलपुर प्रधानडीह पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ तक 3.4 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, 1.28 करोड़ की लागत से राजनगर-जुगसलाई मुख्य पथ से गोपालपुर जोटा होते हुए चौवरबांध तक 4.6 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा.

Also Read: खरसावां गोलीकांड:शहीद दिवस पर पदयात्रा कर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी BJP, तैयारी पर क्या बोलीं मीरा मुंडा

तीन पुलों का होगा निर्माण

सरायकेला-खरसावां जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत तीन पुलों का निर्माण किया जायेगा. जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड की बिटापुर पंचायत के बरजुडीह व कोंदाडीह गांव के बीच स्थित नाला में 3.53 करोड़ की लागत से पुल, गम्हरिया के बड़ामारी से मणीपुर जाने वाली सड़क पर स्थित नाला में 3.44 करोड़ की लागत से पुल व राजनगर प्रखंड के देउडीडीह से आंवलाटोला जाने वाले मार्ग पर स्थित नाला में 3.86 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा. जानकारी के अनुसार तीनों की पुलों का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये निविदा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इन ग्रामीण पुलों के बन जाने से करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

Also Read: PHOTO: नये साल पर गुमला का बिरसा मुंडा एग्रो पार्क सजधज कर तैयार, मनोरंजन के ये हैं इंतजाम

79.93 लाख से होगा चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण

खरसावां के चांदनी चौक का 79.93 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से चांदनी चौक का रेनोवेशन किया जायेगा. इसमें जल निकासी के लिये नाली समेत अन्य कार्य किये जायेंगे. इधर, पथ निर्माण विभाग के चक्रधरपुर-टोकलो-कुचाई सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार किया जायेगा. इस विशेष मरम्मत कार्य में करीब 4.71 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Also Read: गोड्डा संसदीय क्षेत्र को नये साल की सौगात, 6200 करोड़ रुपये से बनेंगी सड़कें, बढ़ेगी आर्थिक समृद्धि

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

Exit mobile version