सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने की थीं दो शादियां, 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दे बैठे थे दिल
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पहली शादी मालती देवी से की थी जिनसे उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव हैं. साधना गुप्ता, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थीं जो उनसे 20 साल छोटी थीं. वह खुद कभी सपा की राजनीति में काफी सक्रिय थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कर दिया था.
Mulayam Singh Yadav Love Life: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने दो शादियां की थीं. इसी वर्ष उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया था. आज सोमवार 10 अक्टूबर को धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव का भी लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.
अखिलेश यादव हैं बड़े बेटे
दरअसल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पहली शादी मालती देवी से की थी जिनसे उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव हैं. साधना गुप्ता, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थीं जो उनसे 20 साल छोटी थीं. वह खुद कभी सपा की राजनीति में काफी सक्रिय थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कर दिया था. 2017 में जब सपा में अंदरुनी कलह चल रही थी तो उस वक्त भी साधना गुप्ता का जिक्र छिड़ा था. साधना गुप्ता मूलत: इटावा के बिधुना की रहने वाली थीं. उनकी पहली शादी चंद्रप्रकाश गुप्ता नाम के व्यक्ति से 1987 में हुई थी जिनसे उनका बेटा प्रतीक है.
Also Read: Mulayam Singh Yadav: नेताजी का कानपुर से था गहरा नाता, मेहरबान सिंह पुरवा का विकास मॉडल सैफई में अपनाया
मुलायम सिंह काफी इम्प्रेस हुए
शादी के दो ही साल बाद दोनों अलग हो गए थे. इस अलगाव के बाद वह मुलायम सिंह के संपर्क में आईं. मुलाकात धीरे-धीरे अपनापन में बदला और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और साल 2003 में आखिरकार मुलायम ने साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दे दिया था. मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के नजदीकियों के पीछे एक दिलचस्प किस्सा भी है. बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज में एक नर्स मुलायम सिंह की मां मूर्ति देवी को गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थी. उस समय साधना वहां मौजूद थीं और उन्होंने नर्स को ऐसा करने से रोक दिया. साधना की वजह से ही मूर्ति देवी की जिंदगी बची थी. इस बात से मुलायम सिंह काफी इम्प्रेस हुए थे.
साधना गुप्ता की भी थी दूसरी शादी
साधना गुप्ता की भी मुलायम सिंह के साथ दूसरी शादी हुई थी. साधना गुप्ता की पहली शादी साल 1986 में फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद 7 जुलाई साल 1987 में उनके बेटे प्रतीक यादव का जन्म हुआ. हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और साधना गुप्ता चंद्रप्रकाश गुप्ता से अलग हो गई थीं. चंद्रप्रकाश से अलग होने के बाद साधना गुप्ता तत्कालीन समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह के संपर्क में आईं. दोनों कई दिनों तक एक-दूसरे से मिलते रहे. ऐसा कहा जाता है कि साल 1994 में प्रतीक यादव के स्कूल फॉर्म पर पिता का नाम एमएस यादव और पते में मुलायम सिंह के ऑफिस का पता दिया रहता था.