Sushant Singh Rajput Death: शेखर कपूर का बयान दर्ज करेगी पुलिस, हो सकते हैं कई खुलासे
Sushant Singh Rajput Suicide, Shekhar Kapur : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है. इसके साथ ही सुशांत के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. अब तक पुलिस ने एक्टर से संबंधित 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. पुलिस अब फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का बयान दर्ज करेगी.
Sushant Singh Rajput Death, Shekhar Kapur : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है. इसके साथ ही सुशांत के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. अब तक पुलिस ने एक्टर से संबंधित 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. पुलिस अब फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का बयान दर्ज करेगी.
सुशांत की मौत के बाद लिखा था इमोशनल पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के अगले दिन शेखर कपूर ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, मैं उनलोगों के बारे में जानता हूं जिन्होंने आपको निराश किया, आपको रोने पर मजबूर किया. काश कि मैं पिछले छह माह आपके साथ रह पाता. काश की तुम मेरे साथ होते. तुम्हारे साथ जो हुआ वह उनके कर्म हैं, तुम्हारे नहीं.
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
एक्टर को लेकर पानी फिल्म बना रहे थे शेखर
बता दें कि सुशांत सिंह शेखर कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म पानी में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे, लेकिन यह फिल्म बीच में ही अटक गयी और रिलीज नहीं हो पायी. आदित्य ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था, जिसके कारण यह फिल्म रूक गयी.
Also Read: Sushant Singh Rajput के पिता से मिलने पहुंची रतन राजपूत, बोली- हमें गहरी बातें भी… VIDEO
फिल्म के बंद होने पर शेखर ने कही थी ये बात
शेखर कपूर ने फिल्म के बंद होने के बाद कहा था कि मैं यह फिल्म जरूर बनाऊंगा और सुशांत सिंह के साथ ही बनाऊंगा. मैं तो यह चाहता हूं कि सुशांत रोज मुझे कहे कि मैं यह फिल्म कब बना रहा हूं लेकिन वह मुझे फोन ही नहीं करता है. शेखर कपूर का कहना है कि पिछले 15 साल मैं पानी बनाना चाह रहा हूं. मैं जीवन में पैशन के साथ जीना चाहता हूं, क्योंकि पैशन ना हो तो जीने का कुछ फायदा नहीं.
सुशांत सिंह राजपूत का निधन
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था. सुशांत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उनकी मौत हैंगिंग की वजह से हुई. वहीं, उनकी मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है.
Posted By: Divya Keshri