मुंबई में गई बिजली तो सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़, सेलेब्स ने भी दिए ऐसे रिएक्शन
mumbai power cut power failure in mumbai users flooded with memes amitabh bachchan and other celebs also share jokes bud : सोमवार को मुंबईवासियों को बिजली ने जोरदार झटका दिया. मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है. पूर्वी, पश्चिमी, मुंबई के इलाके और ठाणे के कई हिस्से में बिजली गायब है. बिजली सप्लाई ठप होने से लोकल ट्रेन के पहिए थम गये है. लाखों यात्री सुबह से ही फंसे हुए हैं. मुंबई की 380 मेगावट विजली सप्लाई बाधित हुई है.
Mumbai Power Cut : सोमवार को मुंबईवासियों को बिजली ने जोरदार झटका दिया. मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है. पूर्वी, पश्चिमी, मुंबई के इलाके और ठाणे के कई हिस्से में बिजली गायब है. बिजली सप्लाई ठप होने से लोकल ट्रेन के पहिए थम गये है. लाखों यात्री सुबह से ही फंसे हुए हैं. मुंबई की 380 मेगावट विजली सप्लाई बाधित हुई है. वहीं पावर कट होने से हलकान हो रहे लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं. मुंबई में इतने बड़े पैमाने पर पॉवर कट अक्सर नहीं ही देखने को मिलता है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गयी है.
#PowerCut all over Mumbai pic.twitter.com/iCizc1CQ1r
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) October 12, 2020
Mumbaikars after experiencing #powercut : pic.twitter.com/EYSBg34Jbt
— दे कु (@DeeKay2310) October 12, 2020
https://twitter.com/SwatKat77/status/1315518132614623232
https://twitter.com/grjain/status/1315536517083795456
#Mumbaipowercut
Laptop -10%
Mobile -4%
Me- pic.twitter.com/4QbgN0ceTU— PaglaPanda (@Sonali_2404) October 12, 2020
महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा,’ पूरे शहर में बिजली गुल है. किसी तरह से यह मैसेज लिख रहा हूं. सब ठीक हो जाएगा.’ उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दो मीम शेयर किये है. एक में लिखा है – हर कोई इतना हैरान क्यों है, आखिर यह 2020 है, किसी को तो पॉवर बंद करनी ही थी.’ दूसरे में लिखा है,’ 2020 अद्भुत लीप ईयर है. फरवरी में 29 दिन थे. मार्च में 300 दिन, और अप्रैल में 5 साल थे.’
T 3688 – Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
Another one. 🤣🤣 https://t.co/JzZu5dlOqb
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) October 12, 2020
Hahaha. #2020 #yougottalovetheinternet pic.twitter.com/cJb7why9zI
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) October 12, 2020
It’s a tense situation 🙈😂 #powercut pic.twitter.com/3Eh8OYPApf
— kunal kemmu (@kunalkemmu) October 12, 2020
कुणाल खेमू का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा हैं. वह मुंबईया स्टाइल में बिजली गुल को लेकर फोन पर अपने दोस्त से बात करने की एक्टिंग कर रहे हैं. वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई में पॉवर कट के बहाने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा. इसके साथ कंगना ने लिखा- मुंबई में पॉवर कट. इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क… कंगना में बिजी है.
#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क…….कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
बता दें कि मुंबई में बिजली की आपूर्ति बेस्ट के द्वारा होती है. वहीं अचानक पावर कट होने पर कंपनी ने खेद जताया है. और कहा है कि बिजली ग्रिड फेल हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. कंपनी ने ये भी बताया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल हो जाने से बिजली सप्लाई बाधित हुई है.
वहीं बिजली फेल होने के कारण मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेनें नहीं चल पा रही हैं. जहां-तहां लोकल ट्रेनें खड़ी हैं. वहीं, मुबंई में रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ग्रिड फेल होने के कारण लोकल ट्रेन की सेवा बाधित है. पूरे मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल गई है. अभी तक लाईट आने की या कबतक बिजली आएगी इसकी पूरी जानकारी किसी के पास नहीं है. कई लोग तो पैदल ही दफ्तर और दूसरे गंतव्य के लिए निकल रहे हैं.
Posted By: Budhmani Minj