Munger: बहादुर कोड़ा के सहयोगी हार्डकोर नक्सली भोथरन नैया को एसएसबी और खड़गपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Munger: जिले के हवेली खड़गपुर थाने की पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंगटी के जंगलवर्ती पहाड़ी क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली भोथरन नैया उर्फ कुंतल नैया को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 5:54 PM
an image

Munger: जिले के हवेली खड़गपुर थाने की पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी ने मंगलवार को संयुक्तरूप से कार्रवाई करते हुए खड़गपुर थाना क्षेत्र की गंगटी के जंगलवर्ती पहाड़ी क्षेत्र से बरहट जमुई थाना क्षेत्र के भरारी गांव निवासी स्व टुम्मी नैया के पुत्र हार्डकोर नक्सली भोथरन नैया उर्फ कुंतल नैया को गिरफ्तार किया है.

Also Read: Bhagalpur: बाल विधानसभा सत्र 28 को, कार्यक्रम में शामिल होंगे विजय कुमार सिन्हा, आज से प्रशिक्षण शुरू
कई नक्सली कांडों में फरार चल रहा था हार्डकोर नक्सली कुंतल नैया

हार्डकोर नक्सली भोथरन नैया उर्फ कुंतल नैया कई नक्सली कांडों में फरार चल रहा था. यह क्षेत्र का दुर्दांत हार्डकोर नक्सली बहादुर कोड़ा का काफी करीबी माना जाता है. हवेली खड़गपुर थाने में इस पर दो मामले दर्ज हैं. खुफिया सूचना के आधार पर एसएसबी और खड़गपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से गंगटी के जंगली इलाके में घेराबंदी कर हार्डकोर नक्सली भोथरन नैया को गिरफ्तार किया.

Also Read: RS Elections: तेजस्वी के आने पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा, कपिल सिब्बल के नाम की चर्चा क्यों? …जानें
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई

खड़गपुर पुलिस के साथ एसएसबी 16वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट पंकज यादव के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भोथरन नैया उर्फ कुंतल नैया कांड संख्या- 201/22 में नामजद था.

Also Read: Bhagalpur: शराब तस्करी मामले के आरोपित को पांच साल की सजा, एक लाख रुपये जुर्माना
मुंगेर एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा था सर्च अभियान

बताया जाता है कि मुंगेर के एसपी जग्गूनाथ रेड्डी के निर्देश पर जिला पुलिस बल और एसएसबी की विशेष टुकड़ी सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान गंगटी के जंगल के अंदर एक अज्ञात की संदिग्ध गतिविधि देख कर सरेंडर करने के लिए कहा गया. सुरक्षा बलों को देख कर अज्ञात व्यक्ति जंगल में पेड़ों के पीछे छिपने की कोशिश कर रहा था.

सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

इसके बाद सुरक्षा बलों के सदस्यों ने पूरे इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. घेराबंदी किये जाने के बाद अज्ञात शख्स ने सरेंडर कर दिया. इसके बाद पूछे जाने पर सुरक्षा बलों को अज्ञात शख्स ने अपना नाम भोथरन नैया उर्फ कुंतल नैया बताया. साथ ही जमुई थाना क्षेत्र के भरारी गांव निवासी स्व टुम्मी नैया का पुत्र बताया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Exit mobile version