19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger: अजिमगंज मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड का आरोपित हार्डकोर नक्सली मुकेश नैया गिरफ्तार

Munger: एसटीएफ ने प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगाली बांध से एक हार्डकोर नक्सली मुकेश नैया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली अजिमगंज पंचायत के मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड में आरोपित है.

Munger: एसटीएफ ने प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगाली बांध से एक हार्डकोर नक्सली मुकेश नैया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली अजिमगंज पंचायत के मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड में आरोपित है. गिरफ्तार नक्सली मुकेश नैया, पिता-लंगड़ू नैया पर लड़ैयाटांड़ थाने में मुखिया हत्याकांड में कांड संख्या 101 दर्ज है.

Also Read: Railway: गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन आज से, कटिहार, नवगछिया, मुंगेर, भागलपुर में रुकेगी ट्रेन
एसटीएफ और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता

बताया जाता है शनिवार रात एसपी कुणाल कुमार (अभियान) और एसटीएफ डीएसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ और अर्धसैनिक बलों द्वारा चलाये गये संयुक्त छापेमारी अभियान में नक्सली मुकेश नैया को बंगाली बांध में गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Saharsa: दोपहिया की ठोकर से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए पुलिस को निकालनी पड़ी पिस्टल
परमानंद टुडू की हत्या कर पहाड़ी जंगल की ओर चले गये थे नक्सली

मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर माह में धरहरा प्रखंड की अजिमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मथुरा गांव निवासी मुखिया परमानंद टुडू की हत्या नक्सलियों ने शपथग्रहण से पूर्व गला रेत कर उनके गांव में ही कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली पहाड़ी जंगल की ओर चले गये थे.

Also Read: Railway: बड़हिया में ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन, लाल झंडा लगा कर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रोका
नक्सलियों ने नामांकन करनेवालों को परिणाम भुगतने की दी थी धमकी

मुखिया चुनाव के पहले ही अजिमगंज पंचायत में नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर महिला मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देने का फरमान जारी किया था. नाफरमानी कर मुखिया पद के लिए नामांकन दर्ज करनेवालों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

Also Read: Munger: मां-पिता की हैवानियत, बेटे को अपने पास रखा, चार बेटियों को पंजाब से भगाया बिहार
शपथ ग्रहण से पूर्व ही नवनिर्वाचित मुखिया की नक्सलियों ने की थी हत्या

नक्सलियों की धमकी को नजरंदाज कर कई लोगों ने मुखिया पद का नामांकन दाखिल किया था. इस चुनाव में परमानंद टुडू को जीत मिली थी. उनका शपथग्रहण 31 दिसंबर को था. इससे पूर्व ही नक्सलियों ने नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू को मौत के घाट उतार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें