Loading election data...

Munger: मां ने बड़े बेटे पर शराब बेचने का आरोप लगा बीच सड़क पर बच्चों को सुलाया, पुलिस बोली- घरेलू विवाद

Munger: शहर के बड़ा बाजार मुख्य मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रहा. इससे लोगों को परेशानी हुई. सड़क जाम का कारण एक महिला द्वारा बड़े बेटे पर ही शराब बेचने का आरोप लगाते हुए बच्चों को सड़क पर सुला दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 12:56 PM

Munger: शहर के बड़ा बाजार मुख्य मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रहा. इससे लोगों को परेशानी हुई. सड़क जाम का कारण एक महिला द्वारा बड़े बेटे पर ही शराब बेचने का आरोप लगाते हुए बच्चों को सड़क पर सुला दिया गया. शंभू यादव और उनकी पत्नी रंजू देवी का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा शराब बेचता है. विरोध करने पर मारपीट करता है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया और यातायात चालू कराया.

शराब बेचने का विरोध करने पर मारपीट करने का लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, बड़ी बाजार बेटवन बाजार फांड़ी के सामने गली में शंभू यादव का परिवार रहता है. शंभू यादव और उसकी पत्नी रंजू देवी का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा बबलू यादव शराब बेचता है. विरोध करने पर हमलोगों के साथ मारपीट करता है. शंभू यादव के पुत्र प्रिंस यादव की पत्नी मंदा देवी ने आरोप लगाया कि उसका भैंसुर शराब का कारोबार करता है. घर पर लोगों को शराब पिलाता है.

कहा- देर रात तक लगा रहता है शराब पीनेवालों का जमावड़ा

साथ ही महिला ने बताया कि मेरे सास-ससुर ने जब विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गयी. वह जब बचाने गयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घर में दीवार देकर बांट दिया गया है. लेकिन, शराब पीने वालों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है. इससे परेशानी होती है. उसका भैंसुर पहले भी शराब के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.

शराब कारोबारी परिजनों पर कार्रवाई की मांग

महिला के मुताबिक, सोमवार को भी उसने सास-ससुर और उसके साथ मारपीट की. बेटवन बाजार फांड़ी से पुलिस भी आयी, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी. इस कारण मैंने अपने बच्चों को सड़क पर सुला कर सास के साथ धरना दिया. ताकि, पुलिस उसके शराब कारोबारी भैंसुर पर कार्रवाई करे.

कोतवाली थाने में महिला ने की है लिखित शिकायत 

महिला ने बताया कि मामले में उसने लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है. इधर, जाम की सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और जाम को हटाया. सभी को घर ले जाकर फटकार लगायी. साथ ही कहा कि घरेलू विवाद को घर में सुलझाएं. सड़क जाम करने पर कार्रवाई की जायेगी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मामले को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आपसी घरेलू विवाद है. वैसे पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी

बड़ा बाजार मुख्य मार्ग पर एक घंटे तक जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. आम लोगों के साथ ही इलाज कराने एवं मेडिकल टेस्ट के लिए पहुंचे मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाम हटाया और आवागमन बहाल किया गया.

Next Article

Exit mobile version