मुंगेर में सुरक्षाबलों ने फिर एकबार नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी जगरनाथ के निर्देश पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में 207 कोबरा बटालियन,नक्सल सेल,धरहरा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी.
गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझीटाड़/बरमसिया जंगल में शैडो अभियान के तहत संयुक्त रुप से छापेमारी की गयी. जिसके बाद एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली परवेज़ दा एवं सुरेश कोड़ा दस्ते का सक्रिय सदस्य था. वह लठिया कोरासी,लखीसराय का रहने वाला बताया जा रहा है.
एएसपी अभियान ने बताया कि सुरक्षा बलों को देख एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.पूछताछ में उसकी पहचान लक्खीसराय पिरीबजार थाना अंतर्गत सरसकोल लठिया कोड़ासी निवासी जानकी उर्फ मिठू कोड़ा पिता फागु कोड़ा के रूप हुई.
Also Read: Bihar: जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से भेजा जा रहा दिल्ली
गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर विस्फोटक,नक्सली वर्दी,नक्सली बैनर,लैपटॉप,नक्सली साहित्य समेत रोजाना इस्तेमाल की चीजें बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवक से सघन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर जंगल में गुफानुमा स्थान से नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए ये सामान बरामद किये.
छापेमारी अभियान में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह सहित उप कमांडेंट 207 बटालियन कोबरा (QAT),सहायक कमांडेंट 207 बटालियन कोबरा टीम नंबर 18,नक्सल सेल मुंगेर के सदस्य सहित पुलिस बल मौजूद थे.
बता दें कि हाल के दिनों में मुंगेर-लखीसराय-जमुई के क्षेत्र में नक्सलियों पर लगाम लगाया गया है. तीन हार्डकोर नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद एक के बाद एक करके कई दुर्दांत नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा है.