मुंगेर गंगा सड़क पुल पर मंगलवार की शाम बालू लदे एक टीपर ने तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें स्कूटी सवार मुंगेर के माधोपुर निवासी शैलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि घायल बेगूसराय के रघुनाथपुर गांव निवासी मजदूर विपिन यादव एवं मुंगेर शहर के शास्त्रीनगर निवासी राकेश कुमार चौधरी को गंभीर स्थिति में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें बेहतर इलाज के लिए विपिन को हाईयर सेंटर रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि शहर के माधोपुर निवासी शैलेश कुमार सिन्हा ऑन लाइन डिलवरी कंपनी में डिलिवरी बॉय का काम करता था. वह मंगलवार को गंगा के उस पार मुंगेर जिले में पड़ने वाले क्षेत्रों में सामान डिलिवरी कर अपनी स्कुटी से घर लौट रहा था. बेगूसराय के रघुनाथपुर निवासी विपिन यादव प्रति दिन की तरह मुंगेर से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था. जबकि मुंगेर शहर के शास्त्री नगर निवासी राकेश चौधरी साइकिल से पुल पर घुमने गया था.
ये सभी लोग पुल के बीच पहुंचे ही थे कि मुंगेर की तरफ से उस पार तेज रफ्तार से भाग रहा बालू लदा टीपर ने तीनों को कुचल डाला. शैलेश कुमार सिन्हा की जहां ऑन द स्पॉट मौत हो गयी. वहीं दूसरी और विपिन और राकेश बुरी तरह घायल हो गया.
Also Read: Bihar News : सिवान में युवक ने नशे की हालत में अधेड़ को मारा चाकू, भतीजे को भी किया जख्मी
राहगीरों ने इसकी सूचना मुंगेर पुलिस को दी और पुलिस तीनों को उठा कर सदर अस्पताल लाया. जहां शैलेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि विपिन यादव को बेहतर इजाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं राकेश का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर शैलेश के मौत की सूचना मिलते ही माधोपुर से परिजन एवं मुहल्ले के लोग सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक की पत्नी खुशबु कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये है.