Loading election data...

पहाड़ के खंडहर में छिपाए गए थे हथियार, मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने छापेमारी कर किया बरामद

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान रविवार को मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कार्रवाई के दौरान 11 छोटे-बड़े देसी पिस्तौल बरामद की गई. पुलिस को सफलता मिली है. बताया जाता है कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत पीर पहाड़ पर एक मकान में कुछ हथियारों को छिपा कर रखा गया है तथा तस्कर उन हथियारों को बेचने के फिराक में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2020 1:19 PM

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान रविवार को मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कार्रवाई के दौरान रविवार को 11 छोटे-बड़े देसी पिस्तौल बरामद की गई. पुलिस को सफलता मिली है. बताया जाता है कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत पीर पहाड़ पर एक मकान में कुछ हथियारों को छिपा कर रखा गया है तथा तस्कर उन हथियारों को बेचने के फिराक में हैं.

रात से ही पुलिस की दो टीमें पीर पहाड़ की घेराबंदी में लगी

सूचना मिलने के बाद शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक ने जिला आसूचना इकाई को पीर पहाड़ की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. आसूचना इकाई के प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में जिला सूचना इकाई और एसपी क्यूआरटी के जवानों ने देर रात ही पीर पहाड़ की घेराबंदी शुरू कर दी. रात से ही पुलिस की दो टीमें पीर पहाड़ की घेराबंदी में लगी थी. इसके बाद सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष बृजेश कुमार, बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, पूरब सराय ओपी अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सफिया सराय ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार भी छापेमारी में शामिल थे.

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड लेकर पहुंची

रविवार सुबह 4:00 बजे तक पूरे पहाड़ को मुंगेर पुलिस के जवानों ने घेर लिया था. रविवार को पौ फटते ही पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड को लेकर पहुंची और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. पहाड़ पर उग आए झाड़ियों के अलावा मिट्टी और दीवारों में भी मेटल डिटेक्टर की तरह की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान 11 हथियार बरामद किए गए.

Also Read: Bihar Assembly Election 2020: कभी 10 हजार वोट पर बन जाते थे विधायक, आज 50 हजार आने पर भी संकट, जानें वजह..
हथियारों को बेचने की थी तैयारी

बरामद हथियारों में चार लॉन्ग बैरल देसी पिस्तौल और सात देसी कट्टा शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि पीर पहाड़ के खंडहर नुमा मकान में हथियारों को जमीन के नीचे छिपा कर डंप करने तथा बारी-बारी से उसे बेचने की तैयारी थी.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version