17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger: पटना-मुंगेर एनएच-80 पर स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

Munger: पटना-मुंगेर एनएच-80 पर सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा जगदंबापुर समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी.

Munger: पटना-मुंगेर एनएच-80 पर सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा जगदंबापुर समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक पर सवार नाना और नाती को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में नाना और नाती दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, तेज दुर्घटना के बाद रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Also Read: Munger: मां-पिता की हैवानियत, बेटे को अपने पास रखा, चार बेटियों को पंजाब से भगाया बिहार
जमालपुर थानाक्षेत्र के ओलीपुर के निवासी थे दोनों बाइक सवार

बताया जाता है कि जमालपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर निवासी 65 वर्षीय सुनील सिंह शनिवार की सुबह अपने पड़ोस में रहनेवाले रामनरेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के साथ बाइक से फरदा जगदंबापुर गाय देखने जा रहे थे. बाइक सवार दोनों जैसे ही जगदंबापुर के समीप पहुंचे, वैसे ही लखीसराय से मुंगेर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी.

Also Read: Railway: लखीसराय के मननपुर का गेटमैन लापता, अपहरण की जतायी जा रही आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम

टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो पास में सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकरा गयी. टक्कर के बाद बाइक सवार अमर कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, सुनील सिंह की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों को दोनों लोगों की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया.

Also Read: Bhagalpur: आंधी-तूफान में 1.32 लाख वोल्ट के 17 टावर गिरे, बांका से बिजली लेकर की जा रही आपूर्ति
दूध का कारोबार करते थे दोनों बाइक सवार

परिजनों ने बताया कि सुनील सिंह गाे पालन करते थे. साथ ही दूध भी बेचते थे. वहीं, अमर कुमार भी गाय के दूध का कारोबार करता था. परिजनों के मुताबिक, अमर कुमार का विवाह हो चुका था. उसके परिवार में उसकी पत्नी सविता देवी के अलावा दो पुत्री और एक पुत्र है. इधर, अमर की मौत की सूचना के बाद उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Munger: मां-पिता की हैवानियत, बेटे को अपने पास रखा, चार बेटियों को पंजाब से भगाया बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें