Bihar News: मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को होने वाली सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट-1 तथा सत्र 2019-22 स्नातक पार्ट-2 के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया. जिसकी सूचना विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आरंभ होने के मात्र डेढ़ घंटे पहले दी गई. विलंब से सूचना मिलने के कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचे कई विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, सेना में अग्निपथ योजना की बहाली के विरोध में शनिवार को बिहार बंद की घोषणा की गई थी. माना जा रहा है कि इसी कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज की परीक्षा को स्थगित किया था.
एमयू द्वारा 6 जून से आरंभ स्नातक पार्ट-1 व स्नातक पार्ट-2 के सब्सीडियरी विषयों के ग्यारहवें दिन की परीक्षा शनिवार को 22 केंद्रों पर ली जानी थी. जिसमें प्रथम पाली में स्नातक पार्ट-1 के विज्ञान संकाय के फिजिक्स तथा कला के एआईएच विषय के पेपर-1 की परीक्षा होनी थी. जबकि द्वितीय पाली में स्नातक पार्ट-2 के विज्ञान संकाय के फिजिक्स तथा कला के एआईएच विषय के पेपर-2 की परीक्षा होनी थी.
Also Read: Bihar Bandh: भागलपुर में शांतिपूर्ण रहा माहौल, डीएम-एसएसपी खुद रहे सक्रिय, अधिकतर दुकानें रहीं बंद
लेकिन शनिवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा आरंभ होने के मात्र डेढ़ घंटे पहले सब्सीडियरी विषयों के दोनों पालियों की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया. जिसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा सुबह 9:30 बजे जारी की गई. जबकि 11 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा आरंभ होनी थी.
वहीं विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि शनिवार को होने वाले स्नातक पार्ट-1 व 2 के सब्सीडियरी विषयों के दोनों पालियों की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. जिसकी परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा स्थगित किए जाने की अधिसूचना सुबह 9:30 बजे जारी की गई. जिसके कारण कई परीक्षार्थी सूचना नहीं मिलने से निर्धारित समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. जहां पहुंचने पर परीक्षार्थियों को बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. जिसके कारण केंद्र पर पहुंचे विद्यार्थी परेशान रहे.
एमयू मुख्यालय के आरडी एंड डीजे कॉलेज, बीआरएम कॉलेज, जेआरएस कॉलेज तथा एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर पर शनिवार की सुबह 10 बजे ही स्नातक पार्ट-1 के दर्जनों परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच चुके थे. जहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली की परीक्षा स्थगित हो गयी है.
एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. जिसकी अगली सूचना जल्द ही जारी की जाएगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Thakur Shaktilochan