कर्नाटक के अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराने के मामले में मुंगेर के तीन तस्करों को रविवार को गिरफ्तार किया गया. कर्नाटक पुलिस, बिहार एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर तीनों हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उनका मेडिकल चेकअप व न्यायालय में उपस्थापन कराया गया और उसके बाद कर्नाटक पुलिस उसे लेकर अपने साथ चली गयी.
बताया जाता है कि कर्नाटक के हावेरी जिले में अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी थी, जिसमें व्यवसायी घायल हो गया था. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में अपराधी मंजूनाथ उर्फ मलिक को गिरफ्तार किया. उसने गोलीबारी में न सिर्फ अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि हथियार कहां से और किसने उपलब्ध कराया, यह भी बताया.
इसी सिलसिले में कर्नाटक पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर वस्वराज के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के साथ मुंगेर पहुंची. मुंगेर पुलिस के सहयोग से रविवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर तीनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जिन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया उनमें मो आसिफ आलम, मो शाहिद चांद और मो शमशाद आलम शामिल हैं. हालांकि गिरफ्तारी के समय तीनों के पास से अथवा घर से किसी प्रकार का कोई हथियार व कारतूस बरामद नहीं किया गया. गिरफ्तार तीनों तस्करों की मुंगेर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद तीनों हथियार तस्करों को न्यायिक पदाधिकारी के समक्ष उप स्थापना कराया और अनुमति मिलने के बाद कर्नाटक पुलिस तीनों को अपने साथ लेकर कर्नाटक चली गयी.
Also Read: सिवान में गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद, भीड़ ने पिता-पुत्र की कर दी पिटाई, बेटे की मौत
बताया जाता है कि कर्नाटक के हावेरी जिले में 19 अप्रैल को व्यवसायी बसंत कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इस मामले में हवेरी जिले के हावेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंजूनाथ उर्फ मलिक को गिरफ्तार किया था. मंजूनाथ और सोने मलिक ने हावेरी के व्यवसायी बसंत पर गोली चलाने की बात स्वीकार की थी. साथ ही बताया था कि हथियार मुंगेर जिले के बरदह गांव के तीन तस्करों ने उपलब्ध कराया था, जिससे उसने व्यवसायी को गोली मारी थी.