गोरखपुर नगर निगम ने कूड़ा डालने पर एयर फोर्स, GDA,रेलवे पर लगाएगा 2- दो लाख का जुर्माना, करना होगा एग्रीमेंट

गोरखपुर नगर निगम ने एयर फ़ोर्स, रेलवे सहित कई बड़े संस्थानों पर 2- 2 लाख का जुर्माना लगाएगा. इन संस्थाओं ने नगर निगम से कूड़ा उठाने का करार नहीं किया था. जुर्माना के बाद करार नहीं करने पर जुर्माने की राशि बढ़ाने की भी नगर निगम ने तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2023 7:28 PM

गोरखपुर : नगर निगम ने एयरफोर्स और रेलवे पर दो- दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वायु सेना और रेलवे द्वारा शहर में कूड़ा फेंकने पर रेलवे, एयर फोर्स, गोरखपुर विकास प्राधिकरण समेत कई बड़े संस्थानों पर 2 लाख तक का जुर्माना लगाया है. आने वाले दिनों में इन संस्थानों ने नगर निगम से कूड़ा उठाने का एग्रीमेंट नहीं किया तो जुर्माने की यह राशि भविष्य में और भी बढ़ाने ने की भी नगर निगम की योजना है. एनजीटी ने भी महानगर में संस्थाओं से निकला कूड़ा इधर-उधर फेकने पर नाराजगी जता चुका है. नगर आयुक्त द्वितीय निरंकार सिंह ने बताया कि  महानगर में इधर-उधर कूड़ा फेंकने से व्यवस्था प्रभावित हो रही है. रेलवे,एयर फोर्स,गोरखपुर विकास प्राधिकरण और अन्य संस्थाओं से बात की जा रही है. निर्धारित शुल्क देकर कूड़ा नगर निगम को दे.नगर निगम इसका निस्तारण कराएगा इससे महानगर में गंदगी नहीं बढ़ेगी. बताते चलें रेलवे,गोरखपुर विकास प्राधिकरण,एयर फोर्स और कई अन्य संस्थान अपने परिसर में एजेंसियों के माध्यम से कूड़ा इकट्ठा करते हैं.


गंदगी फैलाने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया था

नियमानुसार इन्हें है कूड़े का निस्तारण करना होता है. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.पिछले दिनों नगर निगम बोर्ड ने महानगर में गंदगी फैलाने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया था. नगर निगम बोर्ड ने महानगर में गंदगी फैलाने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया था.बोर्ड ने ऐसे संस्थानों पर 50 हजार से 2 लाख तक का जुर्माना लगाने को कहा था.साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि यदि सुधार नहीं होता है तो संबंधित संस्थानों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए.

Also Read: DA Hike News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानिए ताजा अपडेट

मोहद्दीपुर में उप केंद्र के पीछे के हिस्से में रेल लाइन के पास कूड़ा पड़ाव केंद्र बनाया गया है. इस पर नगर निगम अपना कूड़ा डालता है. लेकिन वहां पर एयर फोर्स और रेलवे ने भी अपना कूड़ा निस्तारण करता शुरू कर दिया है  पिछले दिनों पूरा गिरने को लेकर विवाद भी हो गया था. जिसके बाद नगर आयुक्त खुद मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद अफसर से बातचीत के बाद कूड़ा इकट्ठा करने के लिए ट्रांसफर स्टेशन और कुआं निस्तारण के लिए मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाने पर सहमति बनी है. इस केंद्र के लिए रेलवे जमीन उपलब्ध कराएगा.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version