Aligarh News: अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, 20 दिन लगातार चलेगा अभियान

अलीगढ़ में आए दिन जाम के झाम को देखते हुए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने शहर की प्रमुख सड़कों, नाले, चौराहों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आज 6 मई से 31 मई तक यानी 20 दिन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2022 6:40 PM

Aligarh News: अवैध संपत्तियों पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलने के बाद अब नगर निगम ने 20 दिन तक अलीगढ़ की प्रमुख सड़कों, फुटपाथ, नाले, नालियों पर से अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए सड़कें चिन्हित कर लीं गईं हैं.

31 मई तक चलेगा बुलडोजर

अलीगढ़ में आए दिन जाम के झाम को देखते हुए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने शहर की प्रमुख सड़कों, नाले, चौराहों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आज 6 मई से 31 मई तक यानी 20 दिन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में पहले दिन मालगोदाम, कटपुला पुल से होते हुए रेलवे रोड़ अब्दुल करीम चौराहे तक अतिक्रमण हटाया गया. अभियान में सहायक नगर आयुक्त ने खुद माइक लेकर पैदल मार्च करते हुए दुकानदारों को स्वयं स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण दो दिन में हटाने की चेतावनी दी. नगर निगम ने कई स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया व दो जगह से सामान जब्त भी किया. इस बीच दुकानदारों और अधिकारियों में तीखी नोंकझोंक भी हुई.

20 दिन में सड़कों से हटेगा अतिक्रमण

  • नगर निगम ने 31 मई तक चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए सड़कें चिन्हित कर दी हैं.

  • 7 मई को गांधीपार्क शेल्टर होम से पत्थर बाजार होते हुए बारहद्वारी तक

  • 9 मई को तस्वीर महल से शमशाद मार्केट होते हुए किला पुल तक

  • 10 मई को शमशाद मार्केट चौराहे से जमालपुर पुल तक

  • 11 मई को दुबे पड़ाव चौराहे से मदारगेट पुलिस चौकी होते हुए हाथरस अड्डा तक

  • 12 मई को हाथरस अड्डा से सासनीगेट चौराहा तक

  • 13 मई को रामघाट रोड पर महाजन होटल से किशनपुर तिराहे तक

  • 17 मई को सासनीगेट चौराहा से हड्डी गोदाम चौराहा तक

  • 18 मई को हड्डी गोदाम चौराहा से खैर रोड तक

  • 19 मई को देहलीगेट से गौंडा मोड़ तक

  • 20 मई को सासनीगेट चौराहा से रूसा हास्पिटल तक

  • 21 मई को भुजपुरा चौकी से मुल्लापाड़ा बिजलीघर तक

  • 23 मई को किशनपुर तिराहे से क्वार्सी चौराहा होते हुए पेट्रोल पंप तक

  • 24 मई को दुबे पड़ाव चौराहा से नौ देवी मंदिर तक

  • 25 मई को देहलीगेट चौराहा से शाहजमाल ईदगाह तक

  • 26 मई को शाहजमाल ईदगाह से तेलीपाड़ा तक

  • 27 मई को अचलताल से मदारगेट चौकी होते हुए फूल चौराहा तक

  • 28 मई को कठपुला चौराहा से बारहद्वारी चौराहा तक

  • 30 मई को केला नगर चौराहा से जीवनगढ़ बाइपास तक

  • 31 मई से दोदपुर चौराहा से मेडिकल कॉलेज तक

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version