Loading election data...

नगर निकाय चुनाव: चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें, हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें

चुनाव के मैदान में उतरे उम्मीदवारों की तरफ से लगातार जनसंपर्क कर वोटों को सहेजने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रत्याशी वोटरों को गोलबंद करने में कोई कसर नहीं छोर रहे हैं, इसकी पूरी तैयारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 2:57 AM
an image

गोपालगंज. नगर निकाय चुनाव की तिथि बेशक निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी हो लेकिन अभी पटना हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है. ऐसे में उम्मीदवारों की निगाह कोर्ट के निर्णय पर टिकी हुई है. उधर, ठंड बढ़ने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ी हुई है. चुनाव के मैदान में उतरे उम्मीदवारों की तरफ से लगातार जनसंपर्क कर वोटों को सहेजने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रत्याशी वोटरों को गोलबंद करने में कोई कसर नहीं छोर रहे हैं, इसकी पूरी तैयारी की गयी है. जिले के चारों नगर निकाय के लिए चुनाव 18 दिसंबर को होना है. इधर, इस चुनाव को लेकर पूरे दिन चौक-चौराहे से लेकर चाय की दुकान तक चर्चा तेज रही.

एक नजर जिले के नगर निकाय पर

  • कुल नगर निकाय- 05

  • चुनाव होना है- 04

  • नगर पर्षद- 03 गोपालगंज, बरौली, मीरगंज

  • नगर पंचायत- 01, कटेया

  • चुनाव की तिथि- 18 दिसंबर 2022

  • मतगणना- 20 दिसंबर 2022

एक नगर गोपालगंज नगर पर्षद पर

  • कुल वार्ड- 28

  • मुख्य पार्षद के लिये कुल उम्मीदवार- 25

  • उप मुख्य पार्षद के लिये कुल उम्मीदवार- 12

  • वार्ड सदस्य के लिए कुल उम्मीदवार- 102

  • बरौली में 25 वार्डों में 130 उम्मीदवार

  • बरौली नगर पर्षद के सभी 25 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से चेयरमैन के लिए 12, उप चेयरमैन के लिए 13 तथा वार्ड पार्षद के लिए कुल 105 प्रत्याशी मैदान में हैं. अगर सब ठीक रहा, तो सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 32699 मतदाता इसी महीने में कर देंगे.

Also Read: निकाय चुनाव में सोशल मीडिया से जम कर हो रहा प्रचार-प्रसार, कोई कर रहा वादा तो कोई गिना रहा कमियां

  • मीरगंज नप में 121 उम्मीदवार मैदान में

  • मीरगंज में कुल वार्डों की संख्या- 26 है. इसमें वोटरों की संख्या 31344 है. पुरुष मतदाता- 16005, महिला मतदाता- 15338 है.

  • कुल प्रत्याशियों की संख्या-143, सभापति के लिए 10, उपसभापति के लिए 12, वार्ड सदस्य 121 उम्मीदवार मैदान में है.

Exit mobile version