बरेली में स्मार्ट सिटी के गड्ढे ने ली PWD कर्मी की जान, परिजनों ने नगर निगम को बताया जिम्मेदार
Bareilly Smart City: घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने तलाश की. उनका शव सर्किट हाउस रोड पर सड़क के गड्ढे में पड़ा था. पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया
केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी में बरेली का चयन 19 जनवरी 2018 को हुआ था. स्मार्ट सिटी में चयनित होने के करीब तीन वर्ष गुजर चुके हैं, लेकिन बरेली में स्मार्ट सिटी की एक भी योजना परवान नहीं चढ़ पाई है. लेकिन लगातार हो रही दुर्घटना से सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात गड्ढे की वजह से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी की जान ले ली. परिजनों ने नगर निगम को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. वहीं नगर निगम के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
बरेली के स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद से करोड़ों रुपये कार्य योजना बनाने में खर्च हो चुके हैं. स्मार्ट सिटी में काम के नाम पर नगर निगम ने शहर की अधिकांश सड़कों में गड्ढे खोद दिएं हैं. महीनों से गड्ढों में तब्दील किसी भी सड़क का काम अंजाम तक नहीं पहुंचा है.
लेकिन, शहर की सड़कों के गड्ढों ने पीडब्ल्यूडी कर्मी छेदा लाल (40 वर्ष) की जान ले ली है.विभाग में चौकीदार के पद पर तैनात छेदालाल रात को ड्यूटी करके पीडब्ल्यूडी कार्यालय से निकले थे.
घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने तलाश की. उनका शव सर्किट हाउस रोड पर सड़क के गड्ढे में पड़ा था. पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मौत का जिम्मेदार नगर निगम को ठहराया.
उनके बेटे कमल ने बताया की नगर निगम ने शहर की सड़कों को खोदकर डाल दिया है, जिसके चलते गड्ढे में गिरकर मेरे पिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में मौत का कोई कारण स्पष्ठ नहीं हुआ है.
इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया पीडब्ल्यूडी कर्मी का शव मुंह के बल गड्ढे में पढ़ा था. पैर बाहर थे. सूचना पर शव कब्जे में लिया गया.
Also Read: Bareilly News: बरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
इनपुट : मुहम्मद साज़िद