चंदवा में नाबालिग से साथ दरिंदगी, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस कर रही जांच

प्रखंड में एक चौथे वर्ग की दलित छात्रा (11 वर्ष) के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. शनिवार की सुबह परिजनों ने बच्ची का शव घर के पीछे खेत पर देखा. शव के उपर एक छोटा पत्थर रखा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 7:30 PM

चंदवा : प्रखंड में एक चौथे वर्ग की दलित छात्रा (11 वर्ष) के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. शनिवार की सुबह परिजनों ने बच्ची का शव घर के पीछे खेत पर देखा. शव के उपर एक छोटा पत्थर रखा था. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंची.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पंचनामा के बाद शव को अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. शव देखकर यह प्रतीत होता है कि बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. बच्ची गांव में ही मध्य विद्यालय में चौथे वर्ग की छात्रा थी. उसकी मां रांची में रहकर मजदूरी का काम करती है. घटना की सूचना के बाद शनिवार की सुबह वह गांव पहुंची है. प्रखंड प्रशासन की पहल पर परिजनों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है.

शाम सात बजे गांव में ही दिखी थी बच्ची

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम गांव में एक सांप निकला था. जिसे देखने व मारने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी. उस वक्त वह बच्ची भी वहां मौजूद थी. सांप के मरने के बाद भीड़ छंट गयी. सब लोग अपने-अपने घर चले गये. बच्ची के पिता ने कहा कि वहां से वह सीधे अपने घर आ गये. बच्ची अक्सर अपनी सहेलियों के घर सो जाया करती थी, इसलिये उसकी खोजबीन नहीं की.

Also Read: सिमडेगा में भीषण सड़क हादसा, स्कूल से लौट रहे दो छात्रों की मौत, तीन घायल

बड़ी बहन ने घर के पीछे शव देखा

लेकिन, जब रात करीब एक बजे पिता ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो आवाज सुनने के बाद घर के आसपास उसकी खोजबीन शुरू की. जानकारी नहीं मिलने के बाद वे लोग पुन: घर आकर सो गये. शनिवार की सुबह बच्ची की बड़ी बहन ने घर के पीछे उसका शव देखा. मृतका तीन बहन व एक भाई थी. यह सबसे छोटी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version