Loading election data...

झारखंड: शादी के चार माह बाद ससुराल में मिला बिटिया का शव, मायके वालों ने किया जमकर हंगामा, ससुराल वाले फरार

जानकारी के अनुसार मसौंदा चाराडीह निवासी विनोद यादव ने अपनी 19 वर्षीया बेटी अंजली कुमारी की शादी झुमरी (करमा) निवासी सुमन कुमार उर्फ अन्नू कुमार पिता सुरेश यादव के साथ चार माह पूर्व 11 मार्च को की थी. शादी के पूर्व से ही लड़का मुंबई के एक बीयर बार में कार्यरत था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2023 9:05 PM
an image

झुमरीतिलैया : कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरी करमा में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल से बरामद हुआ. मृतका की पहचान अंजली कुमारी (19 वर्ष) पति सुमन कुमार उर्फ अन्नू कुमार निवासी करमा के रूप में हुई है. विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित मायके वालों ने ससुराल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की, वहीं विवाहिता की मौत के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. मृतका के परिजनों ने अपनी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतका के पति का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस कारण पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था. पिछले दिनों कई बार पंचायत भी बुलायी गयी. बॉन्ड भरवाया गया. इसके बाद भी पति-पत्नी के बीच विवाद जारी रहा. मृतका के परिजनों के अनुसार पूरा दान दहेज देकर अंजली का विवाह सुमन से कराया गया था, लेकिन शादी के बाद यह बात पता चली की सुमन मुंबई में किसी और लड़की को अपने साथ रखे हुए है. इसे लेकर कई बार पंचायत भी की गई और सुलह कराने का प्रयास किया गया था. इसके बावजूद कोई असर नहीं पड़ा. सूचना मिलते ही मायके वाले बिटिया की ससुराल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया.

पिछले दिनों लड़के ने भरा था बॉन्ड

जानकारी के अनुसार मसौंदा चाराडीह निवासी विनोद यादव ने अपनी 19 वर्षीया बेटी अंजली कुमारी की शादी झुमरी (करमा) निवासी सुमन कुमार उर्फ अन्नू कुमार पिता सुरेश यादव के साथ चार माह पूर्व 11 मार्च को की थी. शादी के पूर्व से ही लड़का मुंबई के एक बीयर बार में कार्यरत था. शादी के एक माह बाद लड़की को अपने पति का मुंबई में एक अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग का पता चला, जिसका विरोध वह करती थी. इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में बराबर विवाद होता रहता था. पिछले 17 जुलाई को दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह के बाद लड़के से स्टांप पेपर पर एक बॉन्ड भराया गया कि आगे से अब ऐसा नहीं होगा.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: नगड़ी रहा बंद, थाना प्रभारी सस्पेंड, SIT गठित, DGP अजय कुमार सिंह ने दिए ये निर्देश

प्रेम प्रसंग में बेटी की हत्या कर ससुराल वाले बता रहे आत्महत्या

मुंबई की लड़की से संबंध रखे जाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद जारी रहा. आरोप है कि बुधवार की शाम को लड़की के पिता बेटी के साथ विवाद की बात सुनने पर आए थे, पर उन्हें वापस कर दिया गया. गुरुवार की सुबह विवाहिता के द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना दी गई. हालांकि, मायके वाले जब पहुंचे तो अंजली के गले में निशान देखा और उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. मायके वालों का आरोप है कि अंजली की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: विरोध में सड़क पर उतरे वाम दल, आजसू ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, राजद ने की ये मांग

लड़के का किसी लड़की से था प्रेम प्रसंग

परिजनों के अनुसार पूरा दान दहेज देकर अंजली का विवाह सुमन से कराया गया था, लेकिन शादी के बाद यह बात पता चली की सुमन मुंबई में किसी और लड़की को अपने साथ रखे हुए है. इसे लेकर कई बार पंचायत भी की गई और सुलह कराने का प्रयास किया गया. पंचायत में सुलह के बाद पांच दिन पहले ही अंजली अपने मायके से ससुराल आई थी और गुरुवार को उसका शव ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ.

Also Read: झारखंड: 18 लाख से अधिक कैश समेत एसबीआई की एटीएम मशीन उठाकर ले गए अपराधी, जांच में जुटी पुलिस

हत्या से आक्रोशित मायके वालों ने किया जमकर हंगामा

घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने मीडिया के समक्ष आरोपी पति व मुंबई की कथित प्रेमिका के साथ की कई तस्वीरें दिखाते हुए हत्या का आरोप लगाया़ इधर, लोगों के हंगामे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया़ काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव उठाने दिया़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: हेमंत सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण व मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक फिर लाएगी विधानसभा के पटल पर

Exit mobile version