15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को खड़े होने में तकलीफ, नहीं हो सका एक्स-रे

पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्होंने सिर में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत चिकित्सकों से की है. इसके अलावा उन्होंने पेशाब के रास्ते में जलन होने की बात भी चिकित्सकों को बतायी है.

धनबाद: झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को खड़े होने में तकलीफ है. इस वजह से बुधवार को उनका एक्स-रे नहीं हो सका. बता दें कि संजीव सिंह मंगलवार की सुबह अचानक अपने सेल में कुर्सी से गिरकर जख्मी हो गये थे. अदालत के निर्देश पर उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सीसीयू में भर्ती कराया गया है. सर्जरी डिपार्टमेंट अंतर्गत मेडिकल बोर्ड गठित कर उनका इलाज शुरू हुआ. बुधवार को सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. मेडिकल बोर्ड में अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल समेत डॉ परवेज, डॉ राजेश, डॉ यूके ओझा आदि शामिल है. चिकित्सकों की सलाह पर संजीव के रक्त का नमूना कलेक्ट किया गया. इसीजी की गयी, हालांकि, खड़े होने में असमर्थ होने पर एक्स-रे नहीं हो पाया. बता दें कि मंगलवार को संजीव सिंह की सीटी स्कैन व अन्य जांच की गयी थी, लेकिन किसी भी जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. डॉक्टरों के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज शुरू किया जायेगा. बता दें कि गिरने के कारण संजीव सिंह के सिर के पिछले हिस्से में चोट आयी है. वहीं उन्होंने अन्य बीमारियों की शिकायत भी की है.

सिर में दर्द, सांस में लेने में है तकलीफ

पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्होंने सिर में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत चिकित्सकों से की है. इसके अलावा उन्होंने पेशाब के रास्ते में जलन होने की बात भी चिकित्सकों को बतायी है. खड़े होने में तकलीफ को देखते हुए उन्हें कैथेटर लगाया गया है.

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

संजीव सिंह के एसएनएमएमसीएच के सीसीयू वार्ड में भर्ती होने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सीसीयू वार्ड के अंदर व बाहर जेल पुलिस के अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है. वही अस्पताल परिसर में सरायढेला थाने के पुलिस बल को तैनात किया गया है. सुरक्षा जांच के बाद किसी को सीसीयू के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.

संजीव सिंह की हालत स्थिर

एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ एके बरनवाल ने कहा कि संजीव सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें सिर में दर्द के अलावा अन्य शिकायत है. परामर्श के बाद डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे के इलाज की प्रक्रिया शुरू होगी. संजीव सिंह को दर्द से राहत के लिए आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें